9 दिन के लिए इस विदेशी टीम में शामिल होना दिनेश कार्तिक को पड़ेगा भारी, BCCI लेगी कड़ा एक्शन!

Published - 11 Jan 2024, 07:56 AM

dinesh karthik becomes batting consultant of england lions will bcci take any action

Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने और टीम इंडिया के फैंस को तगड़ा झटका दिया है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे कार्तिक अक्सर कमेंट्री करते हुए, IPL या फिर घरेलू क्रिकेट में नजर आते हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो शायद मौजूदा परिस्थिति में उनसे अपेक्षित नहीं था. आईए आपको पूरी घटना बताते हैं.

इस विदेशी टीम के कोच बने Dinesh Karthik

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

12 जनवरी से 4 फरवरी तक इंग्लैंड लायंस की टीम भारत दौरे पर है. इस दौरान इंडिया ए के साथ इंग्लैंड लायंस 3 चारदिवसीय टेस्ट मैच खेलेगी. दौरे के पहले 9 दिन के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को इंग्लैंड लायंस ने अपना बैटिंग कंसल्टेंट बनाया है. वे इयान बेल की जगह लेंगे जो इन 9 दिनों के बीच बीबीएल में मेलबर्न स्ट्राइकर्स के साथ हैं. बेल के इंग्लैंड लायंस के साथ जुड़ते ही कार्तिक ही का अनुबंध खत्म हो जाएगा.

क्या BCCI लेगी एक्शन?

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जरुर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. वे IPL में भी खेलते हैं और हाल में कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट भी खेलते दिखे थे. ऐसे में सक्रिय क्रिकेटर होते हुए कार्तिक द्वारा कोचिंग का ऑफर स्वीकार करने को बीसीसीआई कैसे लेती है ये काफी अहम होगा.

IPL 2024 में दिखेंगे कार्तिक

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का IPL 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. वे RCB के सबसे फ्लॉप खिलाड़ी रहे थे. उम्मीद की जा रही थी कि टीम उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं करेगी लेकिन उनके अनुभव और क्षमता को देखते हुए टीम ने उन पर भरोसा जताया और वे रिटेन हो गए. IPL 2024 में अब दिनेश एक बार फिर RCB की जर्सी में दिखेंगे. अगर इस बार भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है.

ये भी पढ़ें- अपने ही जिगरी दोस्त का करियर बर्बाद करने को तैयार है ये भारतीय खिलाड़ी, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता!

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 ओपनर, टैलेंट में नहीं है वीरेंद्र सहवाग से कम

Tagged:

england lions team india Dinesh Karthik bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.