आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है। सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमों का खुलासा हो चुका है। ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई किया है। वर्ल्ड कप 2023 के अगले तीन मैचों में इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा। लेकिन इससे पहले विश्व कप (World Cup 2023) के विजेता को लेकर भविष्यवाणियां हो रही है। इसी कड़ी में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन के बीच टकराव देखने को मिला।
World Cup 2023 फाइनलिस्ट को लेकर आपस में भिड़े दिनेश कार्तिक-डेल स्टेन
रविवार को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। अहमदाबाद के मैच पर यह खिताबी मैच होगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट पंडित वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन टीम को लेकर भविष्यवाणी करते हुए नजर आए।
इसी कड़ी में टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और पूर्व अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन के बीच टकराव देखने को मिला। दरअसल, हाल ही में दिनेश कार्तिक ने बयान दिया था कि अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देने में कामयाब हो जाता है, तो उसके लिए फाइनल जीतना काफी आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
डेल स्टेन ने अफ्रीका को बताया World Cup 2023 चैंपियन
दूसरी तरफ, डेल स्टेन ने भी अपनी दक्षिण अफ्रीकी टीम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल जीत गया तो फिर वह ट्रॉफी जीत कर ही मानेगा। दिनेश कार्तिक और डेल स्टेन के इस बयान ने क्रिकेट फैंस के बीच खलबली मचा दी है।
इन दोनों के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, डेल स्टेन और दिनेश कार्तिक ने महज अपने टीम को सपोर्ट करने के लिए यह बात कही है। बता दें कि 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत होगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर