मुंबई इंडियंस ने हार्दिक के बाद रोहित शर्मा के इस सबसे बड़े दुश्मन पर खेला दांव, 4.60 करोड़ की कीमत पर जोड़ा अपने साथ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024 Auction:मुंबई इंडियंस ने हार्दिक के बाद रोहित शर्मा के इस सबसे बड़े दुश्मन पर खेला दांव, 4.60 करोड़ की कीमत पर जोड़ा अपने साथ

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइंजिया दुबई में आयोजित हो रहे मिनी ऑक्शन पर दांव खेल रही है. कई खिलाड़ियों को करोड़ रुपये खर्च कर फ्रेंचाइंजिया अपने खेमे का हिस्सा बना चुकी हैं. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें आईपीएल 2024 के लिए खरीदार नहीं मिल सका. आईपीएल 2024 के लिए श्रीलंका के धमाकेदार तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका (Dilshan Madhushanka) ने भी मिनी ऑक्शन में भाग लिया था. हालांकि अब  मुंबई इंडियंस ने अपने दल में शामिल कर लिया है. उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित भी किया था.

IPL 2024 Auction में खुली किस्मत

Dilshan Madushanka

दरअसल आईपीएल 2024 के लिए दिलशान मदुशंका को खरीदार मिल चुका है. उन्हें एमआई ने अपने खेमे का हिस्सा बनाया है. उन्हें आईपीएल 2024 के लिए अब इस टीम का साथ मिल चुका है. उन्हें 4.60 करोड़ रुपये खर्च कर आगामी सीज़न के लिए अपने साथ जोड़ लिया है.

मदुशंका के पीछे लखनऊ और मुंबई ने दांव खेला, लेकिन अंत में मुंबई ने बाज़ी मारी.बता दें कि मदुशंका ने विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा को वानखेड़े में ही क्लीन बोल्ड किया था. इसके अलावा मदुशंका ने पूरे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से मुंबई उनपर नज़र बनाए हुए थी.

कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन ?

Dilshan Madushanka

विश्व कप 2023 में दिलशान मदुशंका ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी. उन्हेंने पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका की ओर से सबसे शानदार गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने भारत के खिलाफ 5 विकेट भी अपने नाम किया था. इसके अलावा नीदलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 4 विकेट झटके थे. उन्होंने खेले गए 9 मुकाबलों में कुल 21 बललेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी.

इंटरनेशनल करियर

Dilshan Madushanka

दिलशान मदुशंका ने अब तक श्रीलंका के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है. हालांकि उन्हें टेस्ट में अब तक एक भी विकेट हासिल नहीं हुई है, लेकिन 15 वनडे मैच में मदुशंका ने 31 बल्लेबाज़ों को आउट किया है. इसके अलावा 11 टी-20 मैच में उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: कोहली का करियर खाने आया खुद उन्ही का भाई, दुश्मनी में बदलेगा अब दोनों का भाई जैसा रिश्ता

Dilshan Madhushanka IPL 2024 IPL 2024 Auction