Dilruwan Perera ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जताई घरेलू क्रिकेट खेलने की इच्छा
Published - 26 Jan 2022, 08:27 AM

Table of Contents
श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर दिलरुवन परेरा (Dilruwan Perera) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दिलरुवन परेरा ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SriLanka Cricket Board) को लेटर लिख कर अपने रिटायरमेंट की सूचना दी है। हालांकि उन्होंने इस लेटर में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है। श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया रिलीज के जरिए दिलरुवन के सन्यास की जानकारी दी है।
Dilruwan Perera ने लिया लिया संन्यास
JUST IN:
— Prasenjiit Dey (@CricPrasen) January 26, 2022
𝐃𝐢𝐥𝐫𝐮𝐰𝐚𝐧 𝐏𝐞𝐫𝐞𝐫𝐚 has announced his retirement from international cricket with immediate effect.#CricketTwitter pic.twitter.com/Y3bPetdTr9
Dilruwan Perera का इंटरनेशनल करियर
39 वर्षीय दिलरुवन परेरा (Dilruwan Perera) श्रीलंका टीम के कुशल ऑलराउंडर में से एक थे। उन्होंने सभी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट मैच में दिलरुवन परेरा (Dilruwan Perera) का रिकार्ड शानदार रहा है। उन्होंने अपने देश के लिए 43 टेस्ट मैच में 161 विकेट हासिल किये हैं। वहीं बल्ले से भी दिलरुवन का प्रदर्शन शानदार रहा है, टेस्ट क्रिकेट में दिलरुवन के नाम 7 अर्धशतक है, उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 95 का है। इसके साथ ही 13 वनडे मैचों में श्रीलंका टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने 13 विकेट हासिल की है।
साल 2007 में किया था डैब्यू
साल 2007 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ दिलरुवन (Dilruwan Perera) ने वनडे मैचों में डैब्यू किया था। वहीं अपना पहला वनडे कैप मिलने के लगभग 7 साल बाद जनवरी 2014 में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपना पहला मैच खेला था। हालांकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने इस मैच में सिर्फ एक विकेट हासिल किया था।
लेकिन बल्लेबाजी के दम पर दिलरुवन परेरा (Dilruwan Perera) ने नंबर 8 पर 95 रन बनाए। इसके बाद अपने दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने गेंदबाजी का जादू भी शुरू कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हासिल किये। श्रीलंका टीम ने मीरपुर में बांग्लादेश को पारी और 248 रन से हराकर अपनी दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की।