Dilip Vengsarkar ने Ganguly को लगाई फटकार, Kohli को लेकर दिए गए इस बयान पर जताई नाराजगी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Dilip Vengsarkar says Sourav Ganguly shouldn't have spoken on Virat Kohli captaincy issue

भारतीय टीम की कप्तानी पर आ रही लगातार प्रतिक्रिया के बीच अब टीम के पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व प्रमुख दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने विराट को लेकर दिए बयान पर अध्यक्ष को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस मसले पर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने क्या कुछ कहा है इस बारे में भी आपको बता देते हैं.

गांगुली पर भड़क गए दिलीप वेंगसरकर

Dilip Vengsarkar on Sourav Ganguly

पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि गांगुली को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाले मसले पर किसी भी तरह का बयान नहीं देना चाहिए था. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान विराट ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ये बात स्पष्ट की थी कि बीसीसीआई में से किसी ने भी उन्हें टी20 कप्तानी छोड़ने को नहीं कहा था.

वहीं गांगुली ने इस तरह का बयान दिया था कि उन्होंने इस बारे में कप्तान से बात की थी. लेकिन, अब इस मामले पर बात करते हुए दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने कहा,

‘‘चयन समिति की ओर से सौरव गांगुली के बोलने का कोई मतलब ही नहीं था. वो बीसीसीआई अध्यक्ष हैं. चयन या कप्तानी के मामले पर चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा को किसी भी तरह का बयान देना चाहिए था.’’

कप्तान को उसके पद से हटाना या उसका चुनाव करना गांगुली के हाथ में नहीं- पूर्व भारतीय क्रिकेटर

Dilip Vengsarkar on Sourav Ganguly-Virat Kohli

दरअसल गांगुली ने अपने जारी किए गए बयान में कहा था कि टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के विराट के निर्णय के बाद रोहित शर्मा को वनडे टीम का भी कप्तान बनाने का फैसला लिया गया था. क्योंकि सीमित ओवरों के दो फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान रखने का कोई मतलब नहीं बनता. इस पर वेंगसरकर ने कहा,

‘‘कप्तान को चुनना या हटाना चयन समिति का फैसला है. गांगुली के कार्यक्षेत्र में ये मसला नहीं आता.”

बता दें कि, दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ऐसे दिग्गजों में आते हैं जिनकी आंख प्रतिभा से दूर नहीं रह सकती. वह राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अब इसी बीच ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) जनवरी से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिए वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) को अपनी रणजी टीम का मेंटॉर नियुक्त करना चाहता है. जिसके कोच घरेलू स्तर के दिग्गज खिलाड़ी रहे मजूमदार हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Sourav Ganguly Virat Kohli Dilip Vengsarkar