"शतक बनाना समय की बर्बादी है", घमंड में बुरी तरह चूर हुए हार्दिक पांड्या, रोहित-विराट पर निशाना साधते हुए दिया विवादित बयान

Published - 04 Mar 2024, 07:45 AM

"शतक बनाना समय की बर्बादी है", घमंड में बुरी तरह चूर हुए हार्दिक पांड्या, रोहित-विराट पर निशाना साधत...

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 के दौरान हुई इंजरी के बाद से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. माना जा रहा है कि वे आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे. हालांकि क्रिकेट से दूर होने के बावजूद पांड्या पिछले 3 महीने से सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद उनका विवाद में आना तय है.

Hardik Pandya का हालिया बयान

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमें वे क्रिकेट में नंबर पर और रिकॉर्ड्स के खिलाफ दिख रहे हैं. पांड्या ने कहा, मैं शतक या अर्धशतक में विश्वास नहीं रखता, आंकड़े नंबर से ज्यादा कुछ नहीं हैं और ये समय की बर्बादी है. पांड्या का ये बयान उन्हें विवादों में इसलिए ला सकता है क्योंकि आंकड़े निश्चित रुप से एक नंबर हैं लेकिन शतक और अर्धशतक समय की बर्बादी नहीं बल्कि इन्हीं पारियों से मैच जीते जाते हैं. हार्दिक शायद बयान देते समय ये भूल गए.

क्या विराट और रोहित पर निशाना?

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में टीम इंडिया में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि उनकी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा नहीं बनती. रोहित और विराट अपने रिकॉर्ड्स के लिए जाने जाते हैं. रोहित के वनडे में तीन दोहरे शतक हैं, वे टी 20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मैक्सवेल के साथ पहले स्थान पर हैं, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके सबसे ज्यादा छक्के हैं. वहीं विराट शतक और रन बनाने के मामले में मौजूदा समय के किसी भी बल्लेबाज से बहुत आगे हैं. ऐसे आंकड़े को महत्व नहीं देने वाला पांड्या का बयान क्या रोहित और विराट के लिए है.

क्या कहते हैं हार्दिक के आंकड़े?

hardik pandya
Hardik Pandya

इसमें कोई शक नहीं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन लगभग 5-6 साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे इस खिलाड़ी के आंकड़े किसी भी फॉर्मेट में दमदार नहीं हैं. गिनती के कुछ मैचों को छोड़ दे उनका प्रदर्शन भी टीम इंडिया के लिए औसत ही रहा है. 2016 से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हार्दिक ने 11 टेस्ट की 18 पारी में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 532 रन बनाने के साथ साथ 17 विकेट, 86 वनडे में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1769 रन बनाते हुए 84 विकेट और 92 टी 20 में 3 अर्धशतक लगाते हुए 1348 रन और 73 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर : IPL 2024 से पहले CSK को एक साथ लगे 2 बड़े झटके, चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हुए ये दो मैच विनर खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- RCB नहीं बल्कि, ये पनौती टीम IPL 2024 में पहली बार बन सकती है चैंपियन, 11 के 11 खिलाड़ी हैं मैच विनर

Tagged:

hardik pandya Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.