IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की शानदार डाइव पर लोगों ने उठाए सवाल

author-image
पाकस
New Update
MS-Dhoni-

कल आईपीएल 2021 के 12वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से मात दे दी. धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से मात दे दी. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 188 रन बनाए थे जवाब में राजस्थान सिर्फ 143 रन ही बना सकी. चेन्नई की पारी में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 18 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके भी लगाए. चेन्नई की पारी के एक समय तो ऐसा आया जब धोनी को अपना विकेट बचाने के लिए उन्हें डाइव मारनी पड़ी. उनकी इस डाइव पर कई फैंस अपनी प्रतिक्रिया देकर सवाल उठा रहे हैं.

तेवतिया की गेंद पर धोनी ने लगाई डाइव

csk-dhoni

बात चेन्नई की पारी के 15 वें ओवर की है. जब गेंद राजस्थान के राहुल तेवतिया के हाथ में थी और स्ट्राइक पर थे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni). धोनी ने ओवर की दूसरी गेंद को कवर की तरफ खेल दिया, लेकिन राजस्थान के खिलाड़ी ने तेजी से दौड़ कर गेंद को विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन की तरफ फेंक दिया. धोनी रन लेने के लिए आधी पिच तक दौड़ चुके थे. लेकिन, रविन्द्र जडेजा के मना करने पर उन्हें वापस आना पड़ा. इसके लिए धोनी ने फुल स्ट्रेच करते हुए डाइव लगा दी. फैसला तीसरे अंपायर ने दिया और धोनी नॉटआउट हुए.

विश्वकप 2019 में भी हुआ था ऐसा वाक्या

dhoni

राजस्थान के खिलाफ धोनी ने डाइव लगाकर जब अपना विकेट बचाया तबी सभी को 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच याद आ गया. जब न्यूजीलैंड और भारत आमने-सामने थे. उस वक्त भारत धोनी को छोड़ बाकी बल्ल्लेबाजों के विकेट खो चुका था. सभी की उम्मीदें सिर्फ धोनी से ही थीं. लेकिन, अर्धशतक के बाद एक रन चुराने के चक्कर में वो रनआउट हो गए थे. कई लोगों का कहना है कि धोनी अगर डाइव लगा देते तो भारतीय टीम फाइनल में होती. कल के मैच के बाद सभी दोनों मैचों की तुलना कर रहे हैं. यहां पर देखें कुछ ट्वीट

महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021