चेन्नेई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान धोनी (Dhoni) ने आईपीएल के पहले मुकाबले में ही राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आईपीएल 2022 का पहला मुकबाला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया. सीएसके की तरफ से धोनी सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज रहे. धोनी ने सीएसके की पारी को संभालते हुए 38 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली. इस अर्धशतक के चलते धोनी (Dhoni) ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
Dhoni ने ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
Oldest Indian to score an IPL fifty:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 26, 2022
40y 262d - MS Dhoni v KKR, today
40y 116d - Rahul Dravid v DC, 2013
39y 362d - Sachin Tendulkar v DC, 2013#IPL2022 #CSKvKKR
चेन्नेई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान धोनी (Dhoni) ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में शानदार 50 रनों की नाबाद पारी खेली. सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. इस दौरान धोनी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 50 रन बनाए. धोनी ने 7 चौके और एक छक्का लगाया. इस अर्धशतक के चलते धोनी के आईपीएल में खास मुकाम हासिल कर लिया. बता दें कि, धोनी आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये हैं.
धोनी ने ये कारनामा 40 साल 262 दिन में किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम था. जिन्होंने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 40 साल 116 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था. वहीं एडम गिलक्रिस्ट का बात करें, तो गिलक्रिस्ट (41 साल 181 दिन) की उम्र में अर्धशतक लगाने में सफल रहे.
कोलकाता ने CSK को पहले मुकाबले में दी शिकस्त
आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला काफी रोमांच से भरा रहा. कोलकाता की टीम ने चेन्नई पर शुरूआत से ही दबाव बनाए रखा. केकेआर के गेंदबाजों ने कड़ी बॉलिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. जडेजा की टीम मैच में वापसी करने के लिए तरस गई. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया और केकेआर ने इस सीजन में जीत के साथ आगाज किया.
कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे और सैम बिलिंग्स ने अहम पारियां खेलीं. टीम के लिए रहाणे ने 44 रन बनाए. चेन्नई के 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 18.3 ओवरों में ही मैच जीत लिया. वहीं सीएसके के लिए ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये.