अंपायर पर दबाव पर धोनी ने की नितीश राणा को आउट करने की कोशिश! कैमरा में हुए कैद, खुल गए राज

Published - 30 Mar 2025, 06:34 PM

Nitish Rana IPl 2025 81

Nitish Rana: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल के पहले ओवर में आउट होने के बाद नंबर तीन पर नितीश राणा (Nitish Rana) को बैटिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि, एक समय अंपायर पर दबाव बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नितीश राणा को आउट करने की एक नाकाम कोशिश की। जो कि यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया।

धोनी ने की नितीश के साथ चालाकी
Nitish Rana 81 Runs

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पारी का 8वां ओवर फेंकने आए थे, इस ओवर की तीसरी गेंद नितीश राणा (Nitish Rana) के पैड पर लग जाती है, जिसपर विकेट के पीछे खड़े धोनी एक जोरदार अपील करते हैं और इसी दबाव में आकर अंपायर नितीश को आउट करार देते हैं, लेकिन अंपायर की उंगली उठते ही, नितीश भी रिव्यू की मांग करते हैं, जिसके बाद बॉल ट्रैकिंग में साफ देखा गया कि गेंद लेग स्टंप को मिस करके जा रही है और अंपायर को अपने फैसले को बदलना पड़ा। हालांकि, इसके बाद पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर राणा अश्विन की गेंद पर बड़ा प्रहार करने के प्रयास में क्रीज के बाहर निकल जाते हैं और इस देकर अश्विन गेंद को वाइड फेंक देते हैं, जिसपर धोनी गेंद को पकड़कर नितीश (Nitish Rana) की गिल्लियां उड़ा देते हैं।

नितीश ने मचाया कोहराम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही, जब उनके युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। इसके बाद टीम प्रबंधन ने नितीश राणा (Nitish Rana) को नंबर तीन पर भेजा और यह फैसला टीम प्रबंधन का एक दम सही साबित हुआ। इस मैच में नितीश पहली गेंद से ही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे थे और खासकर येलो आर्मी के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंदों को लगातार सीमा रेखा के बाहर भेज रहे थे।

नितीश (Nitish Rana) ने पहले मात्र 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा। हालांकि, इसके बाद भी वह लगातार अपने शॉट्स खेलते रहे और चेन्नई के गेंदबाजों की रिमांड लेते रहे। इस मैच में राणा ने कुल 36 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 81 रन बनाए थे। राणा (Nitish Rana) की इस पारी में 10 चौके और पांच सिक्स शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 225 का था। बता दें कि, इससे पहले वाले दोनों मुकाबलों में राणा का बल्ला खामोश रहा था।

ये भी पढ़ें- "तो मत ही खेलो", LIVE मैच में एमएस धोनी की इस हरकत पर भड़के हरभजन सिंह, संन्यास लेने की दे डाली सलाह

ये भी पढ़ें- RR vs CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी गेंदबाजी, इन दो खूंखार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

Tagged:

MS Dhoni nitish rana IPL 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर