DC को हराने के बाद क्या प्लेऑफ में पहुंच पाऐगी CSK की टीम, धोनी ने दिया चौका देने वाला जबाव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Dhoni said after beating DC It is not the end of the world in 55 ipl 2022

धोनी (Dhoni) जब से दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने हैं. तब से खिलाड़ियों में एक अलग ही ऊर्जा नजर आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी को करिश्मा करन के लिए जाना जाता है. उन्हें IPL में सबसे सफल कप्तान के रूप में देखा जाता है. क्योंकि, उन्होंने CSK की टीम को 4 बार चैंपियन बनाया है. लेकिन, 15वें सीजन के शुरू होने से पहले रवींद्र जडेजा के हाथों में कप्तानी चले जाने के बाद चेन्नई थोड़ा लड़खड़ा गई थी. जिसके बाद फैंस ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी थी. जिसपर धोनी (Dhoni) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

CSK को प्लेऑफ में कैसे पहुचाएंगे Dhoni

I'm not a big fan of maths- Dhoni Dhoni

आईपीएल का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले मे CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा 209 रनों लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में दिल्ली की 117 रनों पर ही सिमेट गई. और धोनी की टीम ने इन मुकाबले को 91 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.

इस समय चेन्नई की टीम के 11 मैच में 8 अंक हैं और अंक तालिका में 10वें पायदान से उठकर 8वें स्थान पर आ गई है. ऐसे में चेन्नई की टीम को अपने आगामी मुकाबले  मुंबई, हैदराबाद और लखनऊ के साथ खेलने है, अगर धोनी इन सभी टीमों के साथ खेलते हुए मैच में जीत दर्ज कर लेते है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में पहुंच सकती है. आइये आपको बताते है इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी (Dhoni) ने क्या कुछ कहा,

 'मैं गणित का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं. स्कूल में भी मैं इसमें अच्छा नहीं था. रन रेट के बारे में सोचने से मदद नहीं मिलती है. जब दो अन्य टीमें खेल रही हों, तो आप दबाव और सोच में नहीं रहना चाहते. आपको बस यह सोचना है कि अगले गेम में क्या करना है. अगर हम प्लेऑफ में जगह बनाते हैं, तो बढ़िया. लेकिन अगर हम न भी करें तो यह दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी'

'सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा मंच तैयार किया'

CSK had given a target of 209/6 to DC to win

पिछले दो-तीन मैचों से चेन्नई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिस के दम टीम पर लगातार जीत का स्वाद चखने को मिल रहा है. जो अच्छी बात हैं. डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों खिलाडियों ने दिल्ली के खिलाफ काफी समझदारी से बल्लेबाजी की. डेवोन कॉनवे ने 49 गेंद में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 87 रन बनाए. जबिक ऋतुराज गायकवाड़ 33 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों ने पारी शुरूआत करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जिस पर कप्तान धोनी (Dhoni) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

'बड़े अंतर से जीत दर्ज करने से मदद मिली है लेकिन बेहतर होता अगर यह जीत पहले मिलती. यह हालांकि परफेक्ट मैच रहा. बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं टॉस जीतना चाहता था और पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहता था लेकिन यह इस तरह का मैच था जहां आप टॉस हारना चाहते हो। सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा मंच तैयार किया जिससे मदद मिली'

dhoni CAPTAIN DHONI IPL 2022 MS Dhoni Latest News MS Dhoni Latest Statement CSK vs DC 2022