इन 3 खिलाड़ियों के साथ महेंद्र सिंह धोनी तथा विराट कोहली ने की नाइंसाफी

Published - 17 Jul 2020, 09:44 AM

खिलाड़ी

भारत के दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी करीब एक दशक तक टीम इंडिया के कप्तान रहे, इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई. जिसमे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 शामिल हैं. इसके अलावा धोनी ने बतौर कप्तान 3 बार चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल खिताब भी जीतवाया हैं.

वहीँ भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने भी भारतीय टीम के लिए शानदार काम किया है. विराट ने देश-विदेश में जाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई. धोनी तथा विराट अपनी कप्तानी के दौरान हमेशा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते रहे हैं.

हालाँकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी तथा विराट कोहली के कप्तान रहते हुए कभी भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. जबकि उन्हें स्क्वाड में में भी शामिल किया गया था. आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में हम बताएँगे.

3. कर्ण शर्मा

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने करीब 12 वर्ष पहले लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे शर्मा ने 2007 में रेलवे की ओर से खेलते हुए अपने घरेलू करियर की शुरुआत की और डेब्यू मैच में शानदार शतक लगाया हालंकि 2013 में वह पहली बार सुर्खियों में आये.

आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद में दिग्गज अमित मिश्रा के साथ खेलते हुए उन्होंने प्रसिद्धी हासिल की, जिसके बाद 2014 में भी वह काफी कंसिस्टेंट रहे, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे और टी-ट्वेंटी टीम में चुना गया.

हालाँकि तत्कालीन कप्तान धोनी ने कर्ण शर्मा को नजरंदाज़ करके अश्विन और जडेजा को जगह दी. 2014 में उन्हें एडिलेड के मैदान पर एक टी-ट्वेंटी जरुर खेलने को मिला लेकिन वनडे टीम में उन्हें जगह नहीं दी गयी. विराट कोहली ने भी इस खिलाड़ी पर ज्यादा तवज्जो नहीं दी.

2. अम्बाती रायडू

विश्व कप 2019 टीम में न चुने जाने के बाद भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अचानक संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. अब लगभग 58 दिन बाद अपने उस फैसले को भावुक बताते हुए रायडू ने संन्यास वापस लेने का भी फैसला कर लिया था.

अंबाती रायडू छह महीने पहले तक भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. कप्तान, कोच और मुख्य चयनकर्ता द्वारा उन्हें आईसीसी विश्व कप के लिए नंबर-4 का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया जा रहा था, लेकिन जब 15 अप्रैल को जब टीम की घोषणा हुई, तब उनकी जगह विजय शंकर को टीम में शामिल कर लिया गया था.

इसके बाद ही 3 जुलाई 2019 को भारतीय टीम के लिए 55 वन-डे इंटरनेशनल में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाने वाले रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रायडू के बल्ले से तीन शतक और 10 अर्धशतक भी निकले हैं. 6 टी-20 मैच खेलने वाले रायुडू ने 10.50 की खराब औसत से 42 रन बनाए है. विराट कोहली की कप्तानी में किसी खिलाड़ी का करियर पूरी तरह तबाह हुआ वो निसंदेह रायडू ही हैं.

1. अमित मिश्रा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा वही क्रिकेटर हैं. जिन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आग़ाज़ धोनी से भी पहले किया था. लेकिन 15 साल के इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 22 टेस्ट और 36 वनडे खेलने को मिले हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए शानदार खेल भी दिखाया है.

टीम इंडिया में फिलहाल कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसने अमित मिश्रा से पहले अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया हो. मिश्रा जी के पहले वनडे के बाद भारत ने 400 के करीब वनडे खेले हैं. इस दौरान 15 से ज्यादा मैच खेलने वाले गेंदबाज़ों में मिश्रा जी की औसत सबसे अच्छी है.

इसके बावजूद मिश्रा टीम के अंदर-बाहर की लीक पर ही रहे हैं. लगातार एक दशक तक टीम में वापसी की उम्मीद पाले रखना आसान काम नहीं है. हालाँकि विराट कोहली तथा धोनी दोनों ने इस फिरकी गेंदबाज को कम आँका है तथा नजरअंदाज किया है.