मुंबई में हो सकती है इस तेज गेंदबाज की एंट्री, अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर जिता सकता है पहला मैच

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मुंबई में हो सकती है इस तेज गेंदबाज की एंट्री, अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर जिता सकता है पहला मैच

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जिन्हें इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपने साथ प्लेइंग में शामिल कर सकती है. रोहित शर्मा की टीम आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. उनके गेंदबाजों ने किसी भी मैच मे अभी तक गहरी छाप नहीं छोड़ी है. जिसके लिए मुंबई का बॉलिंग अटैक जाना जाता है. ऐसे में अगले मैच में कुछ गेंदबाजों पर गाज गिरना लगभग तय हैं.

Dhawal Kulkarni मचा सकते हैं तहलका

Dhawal Kulkarni

धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को आईपीएल 2022 के मैगा ऑक्शन में किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा था. जिसकी वजब से उन्हें इस सीजन में कॉमेंट्री करते हुए देखा जा रहा है. दैनिक जागरण की खबर के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसके रिप्लेसमेंट के तौर मुंबई की टीम धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को चुन सकती है.

ये खिलाड़ी पहले भी अपनी सेवाए मुंबई टीम को दे चुका है. उन्हें साल 2020 में फ्रैंचाइजी ने 75 लाख में खरीदा था. कुलकर्णी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. टी-20 में विकेट चटकाने का माद्दा रखते हैं. यह खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से मुंबई की टीम में नई ऊर्जा देने का काम कर सकता है.

इस गेंदबाज के शामिल होने से मिलेगा फायदा

dhawal-kulkarni

मुंबई इंडियंस की टीम में तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) के शामिल होने से टीम को फायदा हो सकता है. क्योंकि अभी तक किसी गेंदबाज ने बुमराह का साथ नहीं दिया है. टाइमल मिल्स, बासिल थंपी  गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब रहा है. ऐसे में कुलकर्णी दूसरे छोर अहम भूमिका निभा सकते है. टीम के अधिकांश मैच वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और पुणे स्टेडियम में खेले जाएंगे.

धवल मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. जिसका फायदा मुंबई की टीम को मिल सकता है. धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) के पास बहुत अनुभव है. जो फ्रेंचाइजी के जीत में काम आ सकती है. उन्होंने आईपीएल में कुल 92 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 86 विकेट दर्ज हैं. 14 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है.

निराशाजनक रहा है गेंदबाजों का प्रदर्शन

IPL 2022- 3 Players Whom Mumbai Indians Leaving Made the Biggest Mistake IPL 2022- Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी इस सीजन में सबसे कमजोर कड़ी बनकर उभरी है. गेंदबाज बड़े स्कोर होने के बावजूद भी टीम को जीत दिलाने में हाथ मलते हुए नजर आए. मुंबई के बल्लेबाजों ने विपक्षी टीम के सामने विशाल स्कोर खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सूर्यकुमार निरंतर टीम के लिए रन बना रहे हैं. बोर्ड पर बड़ा टोटल भी अच्छा होता है. इसके बावजूद गेंदबाज मैच के दौरान विकेट लेने के संघर्ष करते हुए दिखते हैं. मुंबई टीम ने अभी तक 6 मैच खेले है और जिसमें सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वही अंकतालिका में मुंबई का बुरा हाल है और इस समय सबसे निचले स्थान पर हैं.

Rohit Sharma Mumbai Indians Mumbai Indians 2022 Dhawal Kulkarni