धर्मशाला में श्रीलंका का हराना हुआ तय, श्रीलंका का ये स्टार खिलाड़ी हुआ पहले वनडे से बाहर
Published - 09 Dec 2017, 07:19 PM

भारत और श्रीलंका के बीच कल तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा जाएगा. एक तरफ जहाँ श्रीलंका भारत के खिलाफ मिल रही हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगी. वही दूसरी तरफ रोहित जीत के साथ अपनी कप्तानी पारी की शुरुआत करना चाहेंगे.वही एक अदद जीत के लिए तरस रही श्रीलंका की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ धनंजय डीसिल्वा पहले वन डे टीम से बाहर हो गए है.
धनंजय हुए बाहर
टीम के मैनजेर गुरुसिंहा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि,"धंनजय पहले मैच से बाहर हो चूका है. वो फिटनेस हासिल करने के बेहद नजदीक है. लेकिन हम उसे लेकर किसी भी तरह का कोई भी खतरा नही लेना चाहते है."
टीम के लिए बड़ा झटका है
लगातार हार झेल रही श्रीलंका की टीम के लिए धनंजय का चोट की वजह से बाहर होना बड़ा झटका है. टीम में इस समय कुशल मेंडिस, दिनेश चंडीमल जैसे खिलाड़ी बाहर चल रहे है. वही टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ थिरिमने भी इस समय आउट ऑफ़ फॉर्म है. ऐसे में धनंजय की जगह वो खिलाड़ी को खिलाते है ये भी देखना काफी ज्यादा रोचक रहेगा.
दिल्ली में खेली थी यादगार पारी
दिल्ली टेस्ट में हार की कगार पर खड़ी श्रीलंका टीम के लिए धनंजय ने यादगार पारी खेली थी. दिल्ली टेस्ट में उन्होंने 119 रन की पारी खेली थी.उनकी इस पारी की वजह से श्रीलंका इस टेस्ट मैच को ड्रा कराने में सफल रही थी. अच्छी फॉर्म में गुजर रहे है धनंजय दूसरे टेस्ट मैच खेलते हुए नज़र आएँगे.
टीम में चोट के बाद कई खिलाड़ी कर रहे है वापसी
श्रीलंका की टीम में कई खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ कुशल परेरा और स्टार आलराउंडर असेला गुनारत्ने चोट के बाद वापसी कर रहे है.ऐसे में इन खिलाड़ियों की वापसी जरुर श्रीलंका की टीम की बल्लेबाज़ी मजबूत होगी.