"बेबी एबी" के बल्ले से रन निकलने हुए बंद, करोड़ों की कीमत खर्च कर पछता रही होगी मुंबई इंडियंस

Published - 22 Feb 2022, 12:55 PM

Dewald Brevis

हाल ही में खेली गयी Under-19 World cup 2022 में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी चर्चा बटोरी. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट के 6 मैच में 84 से ज्यादा की औसत से कुल 506 रन बनाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 3 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन अब अंडर-19 क्रिकेट से एक स्तर ऊपर आते ही डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का बल्ला खामोश होता दिख रहा है.

प्रदर्शन में आई गिरावट

Dewald Brevis

अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान बेबी एबी के नाम से मशहूर हुए साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) के खेलने का अंदाज, साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiars) की तरह मिलता है. उनके इसी अंदाज ने उन्हें विश्व भर में पहचान दिलाई है. ब्रेविस फिलहाल साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट CSA T20 Challenge में टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं.

लेकिन, इस टूर्नामेंट में अभी तक वो अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. मंगलवार को नॉर्थ-वेस्ट के खिलाफ मुकाबले में ब्रेविस खाता तक नहीं खोल पाए. उन्हें ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने शून्य पर बोल्ड कर दिया. इस टूर्नामेंट में अभी तक उन्होंने 5 मैच खेले है. और 1 भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं.

मुंबई इंडियंस ने जताया है भरोसा

Dewald Brevis

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी करते हैं. उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस ने उनपे भरोसा जताते हुए उन्हें नीलामी के दौरान 3 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा.

ब्रेविस को IPL Mega Auction में अंडर-19 खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा दाम मिला था. हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन ब्रेविस डेवाल्ड CSA T20 challenge में कर रहे हैं वो फ्रेंचाइजी के लिए जरूर चिंता का विषय होगा. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि, आईपीएल के बड़े स्टेज पर उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

Tagged:

Mumbai Indians Under 19 World cup 2022 IPL Mega Auction AB De Villiars Dewald Brevis Dwaine Pretorius CSA T20 Challenge