VIDEO: 4,4,6,4,4... 7 फुट के गेंदबाज को घुटनों पर ले आए डेवोन कॉनवे, 1 ओवर में कूटे 23 रन, तो पत्नी का रिएक्शन हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: 7 फुट के गेंदबाज को घुटनों पर ले आए Devon Conway, 1 ओवर में कूटे 23 रन, तो पत्नी का रिएक्शन हुआ वायरल

CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग का 29 वां मैच डेवन कॉन्वे की तूफानी बल्लेबाजी के लिए याद किया जाएगा. चेन्नई और हैदराबाद के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई के लिए ओपनिंग करने आए कॉन्वे ने विस्फोटक पारी खेली और हैदराबाद के एक एक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कॉन्वे (Devon Conway) की आक्रामक बल्लेबाजी का सबसे ज्यादा शिकार हुए तेज गेंदबाज मार्को जानसेन. कॉन्वे ने जानसेन को एक ओवर में इतना कूटा की सोशल मीडिया पर वो वीडियो ट्रेंड करने लगा.

कॉनवे की बल्लेबाजी देख खुश हुई उनकी पत्नी

IPL 2023: मार्को के खिलाफ Devon Conway ने लगाई रनों की बरसात, स्टैंड्स में  बैठी पत्नी का रिएक्शन हुआ वायरल - devon conway wife reaction goes viral  when conway hits back to

पावर प्ले के आखिरी ओवर में हैदराबाद की तरफ से मार्को जानसेन गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने सिंगल लेकर स्ट्राइक डेवन कॉन्वे (Devon Conway) को दे दिया. इसके बाद तो कॉन्वे ने जानसेन की धज्जियां उड़ा दीं. ओवर के दूसरे और तीसरे गेंद पर चौका, चौथे गेंद पर छक्का फिर पांचवें और छठे गेंद पर चौका. कुल मिलाकर 5 गेंद पर कॉन्वे ने 22 रन कूट दिए. ओवर में कुल 23 रन बने. कान्वे की इस ओवर में की गई तूफानी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके अलावा इसी लम्हे के दौरान उनकी पत्नी के रिएक्शन ने भी महफ़िल लूट ली।

https://twitter.com/ManavTanka5431/status/1649475856946040832?s=20

57 गेंदों पर बनाए 77 रन

publive-image

डेवन कॉन्वे (Devon Conway)  ने चेन्नई की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. ओपनिंग करने आए कॉन्वे अंत तक नाबाद रहे इस दौरान उन्होंने 57 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 1 छक्का लगाया. ये सीजन का उनका तीसरा अर्धशतक था. कॉन्वे 6 मैचों में 258 रन बना चुके हैं और औरेंज कैप के दावेदारों में चौथे नंबर पर पहुँच गए हैं.

7  विकेट से जीती चेन्नई

publive-image

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम सिर्फ 134 रन बना सकी. डेवन कॉन्वे के नाबाद 77 रनों की मदद से चेन्नई ने 18.4 ओवरो में 3 विकेट पर 138 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. 3 विकेट लेने वाले रविंद्र जेडजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने कप्तान बनते ही RCB में किया बड़ा बदलाव, टीम में अचानक हुई 150KMPH स्पीड वाले गेंदबाज की एंट्री, खौफ में सभी बल्लेबाज

csk Devon Conway CSK vs SRH IPL 2023