Video: MS Dhoni के एक फैसले ने तोड़ दिया Devon Conway का दिल, पहले मैच के बाद खुद कॉनवे ने किया खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ms dhoni

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का बिगुल बज चुका है। इसके पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। न्यूज़ीलैंड के बारह खिलाड़ियों ने आईपीएल के 15वें सीजन में हिस्सा लिया है। इन 12 कीवी टीम के खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी डेवोन कॉनवे एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। चार बार की चैंपियन टीम सीएसके से जुड़े होने के बावजूद वह थोड़ा निराश हैं क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी के एक फैसले से उनके सपने और दिल दोनों टूट गए हैं।

MS Dhoni के फैसले से टूटा Devon Conway का दिल

MS Dhoni

डेवोन कॉनवे का सपना था कि वह चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी की कप्तानी में खेलें। लेकिन, उनके कप्तानी के पद से इस्तीफा देने के बाद उनका दिल और सपना दोनों ही टूट गया है। इस साल वह सीएसके का हिस्सा तो हैं लेकिन, एमएस टीम के कप्तान नहीं हैं।

डेवोन कॉनवे एमएस धोनी के डाई हार्ड फैन है। वह एमएस धोनी की टीम का हिस्सा भी हैं। हाल ही में सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कॉनवे का एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमे उन्होंने कहा,

 'मैं हमेशा से ही MS Dhoni की कप्तानी में खेलना चाहता था। धोनी महान कप्तान हैं और मैंने उनके साथ एक छोटी सी बातचीत की। मैंने कहा, आपको यकीन है कि आप एक और सीजन कप्तानी नहीं करना चाहते। उन्होंने जवाब देते हुए मना कर दिया और बोले कि वो हमेशा ही आस-पास रहेंगे।'

कॉनवे ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा,

'कुछ दिन पहले मैंने लंच करते वक्त एमएस और जड्डू (जडेजा) से बातचीत की। वे बहुत ही डाउन टू अर्थ इंसान हैं और उनसे बात करना आसान है।'

ऐसा रहा डेवोन कॉनवे का CSK में पहला मैच

ms dhoni

अगर डेवोन कॉनवे के सीएसके की तरफ से खेले गए पहले मुकाबले की बात करें तो कॉनवे की सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केकेआर के खिलाफ ओपनिंग करते हुए वह सिर्फ 3 रन ही बना सके। वहीं अगर रवींद्र जडेजा की बात करें तो जडेजा ने आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में यह साबित कर दिया है कि वह धोनी के अनुभव का पूरा फायदा उठाएंगे। सीएसके का कप्तान बनने के बाद जडेजा ने कहा था कि धोनी हमेशा ही आस-पास होंगे जिस वज़ह से उन पर कप्तानी का ज्यादा प्रेशर नहीं है।

MS Dhoni chennai super kings Video Devon Conway