तिलक वर्मा जैसे हुआ इस पचासा ठोकने वाले टैलेंडेट खिलाड़ी का हाल, धोनी ने लाइव मैच में की बेइज्जती, जीत भी नहीं लगी हाथ

Published - 09 Apr 2025, 09:57 AM

devon conway ,  tilak varma ,  ipl 2025

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह आईपीएल 2025 में सीएसके की 5 में से 4वीं हार है। पंजाब के खिलाफ इस मैच में चेन्नई के पास जीतने का मौका था। लेकिन एमएस धोनी के फैसले ने मामले को पूरी तरह से पलट दिया। अगर यह फैसला नहीं लिया गया होता तो शायद चेन्नई यह मैच जीत जाती। दरअसल, इस दौरान माही ने आईपीएल में तिलक वर्मा के साथ हुई बात को दोहराया, जो बिल्कुल उलट साबित हुई। क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं...?

MS Dhoni ने टीममेट के साथ किया तिलक वर्मा जैसा व्यवहार किया

ms dhoni decision lead csk to lost match vs pbks (1)

तिलक वर्मा के साथ क्या हुआ। आइए पहले यह जान लेते हैं। मालूम हो कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्हें महेला जयवर्धने ने रिटायर्ड आउट कर दिया था। आपको बता दें कि इस मैच में तिलक के बल्ले से रन तो आ रहे थे और ना ही बड़े शॉट आ रहे थे और स्थिति ऐसी थी कि आखिरी ओवर में बड़े शॉट की जरूरत थी। लेकिन तिलक को वापस बुलाकर मिचेल सेंटनर को भेजा गया। लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया और मुंबई मैच हार गई। हालांकि तिलक में वो क्षमता था है कि वो मैच का रूख पलटना जानते हैं बावजूद इसके उनको लेकर कोच के द्वारा किया गया ये फैसला हैरान कर देने वाला था। अब एमएस धोनी ने कॉनवे के साथ भी यही किया।

एमएस धोनी की टीम ने कॉनवे को रिटायर किया

चेन्नई ने ड्वेन कॉनवे को उस समय रिटायर आउट किया गया, जब टीम को जीत के लिए 13 गेंदों में 39 रन चाहिए थे। कॉनवे रिटायर हुए और उनकी जगह रवींद्र जडेजा आए। हालांकि, एमएस धोनी की टीम का यह फैसला काफी देर से आया क्योंकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और यह चेन्नई को हार से नहीं बचा सकता था। आपको बता दें कि कॉनवे ने रिटायर होने से पहले मैच में 49 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 2 छक्के और 6 चौके भी निकले। कॉनवे ने इस मैच में 37 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जो गेंदों के लिहाज से आईपीएल 2025 का छठा सबसे धीमा अर्धशतक था।

कॉनवे को लेकर MS Dhoni ने लिया था ऐसा फैसला

बेशक यहां कॉनवे का अर्धशतक धीमा आया। लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) की ओर से ये गलत फैसला था। इसकी वजह यह है कि सबसे पहले तो उन्होंने यह फैसला काफी देर से लिया। दूसरी बात, कॉनवे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो तूफानी खेल दिखा सकते हैं। वो अंत में शॉट खेलकर कहर बरपा सकते हैं। क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है। इसके अलावा वो रवींद्र जडेजा और विजय शंकर से भी बेहतर हिटर हैं। कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने भी ये माना।

ये भी पढ़िए: शर्मनाक हार पर फूटा हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग बौखलाए, एक भी खिलाड़ी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं बख्शा, बताया कहां-2 पर हुई चूक

Tagged:

PBKS vs  CSK IPL 2025 Tilak Varma Devon Conway
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.