कर्णाटक से आने वाले देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने आईपीएल में अपनी छाप बखूबी छोड़ी है, जिसके चलते उनको भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में भी खेलने का मौका मिला है. आईपीएल में पडिक्कल ने अब तक 29 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतक और 1 शानदार शतक की बदौलत 884 रन बनाए हैं. हालांकि अब इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ने अपने करियर में एक और महारत हासिल कर ली है. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक जड़ दिया है.
रणजी ट्रॉफी में चमके Devdutt Padikkal
भारतीय टीम का 2 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना पहला रणजी ट्रॉफी शतक लगाया है, जोकि उनका फर्स्ट क्लास करियर में भी पहला है. आपको बता दें कि, रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी में देवदत्त पडिक्कल की टीम कर्णाटक का सामना आज पुडुचेरी से हुआ था, जिसमें पडिक्कल ने बेमिसाल शतकीय पारी खेली है.
पारी का आगाज़ करने आए इस खिलाड़ी ने 180 गेंदों का सामना करके 108 रन जोड़े हैं, जिसमें 16 चौके शामिल हैं. ग़ौरतलब है कि अभी भी देवदत्त की पारी समाप्त नहीं हुई है, वे अब भी क्रीज़ पर डट कर खड़े हुए हैं. इन्होंने अपनी इस ज़बरदस्त पारी से सबको काफी प्रभावित किया है. 21 वर्षीय ये युवा बल्लेबाज़ लगातार भारतीय टीम के सेलेक्टर्स पर अपने गज़ब के प्रदर्शन से दबाव डाल रहा है, इसमें कोई दोहराय नहीं है कि आने वाले सालों में देवदत्त पडिक्कल नीली जर्सी में भी पारी को रेगुलर स्टार्ट करते हुए दिखाई देंगे.
आईपीएल 2022 में RR के लिए बोलेगा देवदत्त का बल्ला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने पारी की शुरुआत करते हुए बहुत ही ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की थी. लेकिन इसके बावजूद भी बेंगलुरु ने देवदत्त को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले रिलीज़ कर दिया था. जिसके चलते खिलाड़ी ने अपना नाम 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ आईपीएल मेगा नीलामी में दर्ज करवाया था.
ऐसे में सबसे ज़्यादा राजस्थान रॉयल्स इनमें मेगा ऑक्शन के दौरान दिलचस्पी दिखाती हुए नज़र आई. हालांकि इन पर सबसे पहले बोली इनकी पूर्व फ्रेंचाइजी आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई थी. जिसके बाद मुंबई और राजस्थान ने भी इस बोली में एंट्री ली और फिर बोली के अंत तक सिर्फ एक फ्रेंचाइजी खड़ी रही और वो थी राजस्थान रॉयल्स, जिन्होंने पडिक्कल को 7.75 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. बहरहाल, आईपीएल 2022 में अब देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स की नीली और गुलाबी जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे.