RCB के इन 5 खिलाड़ियों की होने जा रही है टीम इंडिया वापसी, एक का डेब्यू हुआ कंफर्म
Published - 04 May 2025, 05:02 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्ले-ऑफ के लिए अपनी सीट लगभग पक्की कर ली है। आरसीबी के कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। अब आरसीबी के 5 युवा खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी पक्की मानी जा रही है। ये पांचों खिलाड़ी आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स इन पांचों खिलाड़ियों को इस साल वापसी का मौका जरुर देंगे। इनमें एक खिलाड़ी डेब्यू के लिए तैयार है। कौन हैं ये 5 खिलाड़ी? जानिए...
देवदत्त पडिक्कल

आरसीबी (RCB) के लिए देवदत्त पडिक्कल ने इस साल काफी अच्छा परफॉर्म किया है। वो अबतक खेले 10 मैचों में 247 रन बना चुके हैं। जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल है। खिलाड़ी को टीम इंडिया में टेस्ट और टी-20 में मौका मिल चुका है। वो आखिरी बार साल 2024 में टीम इंडिया में नजर आए थे। वहीं, टी-20 में उन्हें साल 2021 में आखिरी मौका मिला था। लेकिन अब माना जा रहा है कि देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है।
क्रुणाल पांड्या
टीम इंडिया के लिए वापसी करने वाले खिलाड़ियों में क्रुणाल पांड्या का नाम भी शामिल है। क्रुणाल पांड्या इस साल आईपीएल में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। खिलाड़ी ने अब तक खेले 11 मैच में मौका मिलने पर 97 रन बनाए हैं, साथ ही 14 विकेट भी हासिल किए हैं। जिसके बाद क्रुणाल पांड्या की टीम इंडिया में वापसी की बात हो रही है। वो आखिरी बार साल 2021 में टीम इंडिया में नजर आए थे।
रजत पाटीदार
आरबीसी (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम प्वाइंट्स टेबल की टॉपर बन चुकी है। उन्हें भी वापसी का मौका मिल सकता है। खिलाड़ी ने अब तक खेले 11 मैचों में 239 रन बनाए हैं। जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। वो साल 2024 में आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेंट में खेलते दिखाई दिए थे। वहीं, वनडे में बल्लेबाज को सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन इस बार प्रदर्शन देखते हुए उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है।
सुयश शर्मा
आरसीबी (RCB) के युवा गेंदबाज सुयश शर्मा को इस बार टीम इंडिया की ओर से डेब्यू का मौका मिल सकता है। वो अबतक आऱसीबी के लिए इस सीजन 10 मैच खेलकर 4 विकेट निकाल चुके हैं। गेंदबाज की परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, ऐसे में उनके डेब्यू की उम्मीद आम फैंस से लेकर दिग्गज भी जता रहे हैं। सुयश शर्मा ने आईपीएल में अब तक कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
यश दयाल
युवा गेंदबाज यश दयाल भी इस साल अपनी परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। खिलाड़ी ने अब तक आरसीबी (RCB) के लिए खेले 11 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। वो आईपीएल में 34 विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें- धोनी के चेले का करियर हुआ खत्म, टी20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी लेना पड़ सकता है संन्यास
Tagged:
RCB IPL 2025 devdutt padikkal Krunal Pandya Rajat Patidar team india