देवदत्त पडीक्कल को लेकर एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान, कहा- करना पड़ सकता है इंतजार

Published - 11 May 2021, 06:17 AM

Devdutt Padikkal

IPL एक ऐसा टूर्नामेंट है, जहां भारत के कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होते हैं। ऐसा ही एक नाम देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) शामिल है। पडिक्कल ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन के बाद इस बार भी बल्ले से कमाल किया और आरसीबी के लिए अहम पारियां खेलीं। मगर इस बीच पूर्व भारतीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पडिक्कल के लिए एक बड़ा बयान दिया है।

Devdutt Padikkal को करना होगा इंतजार

Devdutt Padikkal

मौजूदा टेस्ट टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं। भारत की बेंच स्ट्रेंथ भी इतनी मजबूत है, जो बड़े से बड़े मैच जिता सकती है। अब ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के टेस्ट डेब्यू को लेकर बयान दिया है। स्पोटर्सकीड़ा के अनुसार, प्रसाद ने कहा,

"पडिक्कल को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए घरेलू सत्र में एक और अच्छा साल बिताने की जरूरत है। वह भविष्य के खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अगर आप टेस्ट क्रिकेट को देखें तो पडिक्कल को घरेलू क्रिकेट में एक और साल अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"

टीम इंडिया में है ओपनर्स की भरमार

भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त सलामी बल्लेबाज की जगह खाली नहीं दिखती है। पहले ही टीम में एक से बढ़कर एक ओपनर्स मौजूद हैं। रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल के अलावा पृथ्वी शॉ भी स्कीम ऑफ थिंग्स में होंगे।

हालांकि शॉ को इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई 20 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। मगर शॉ ने विजय हजारे में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुे 827 रन बनाए और आईपीएल 2021 में सिर्फ 7 मैचों में ही 307 रन बना दिए।

कर्नाटक के लिए की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Devdutt Padikkal

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) एक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत को कई मौकों पर साबित किया है। आईपीएल में आरसीबी के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14वें सीजन में पहला व शानदार शतक लगाया।

इससे पहले वह कर्नाटक की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने सर्वाधिक रन बनाए थे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 2020-21 के सीजन में सात पारियों में 737 रन बनाए थे। पडीक्कल ने इस दौरान चार शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे।

Tagged:

आईपीएल 2021 आरसीबी टीम इंडिया देवदत्त पडिक्कल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.