IPL 2022: इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन से परेशान है राजस्थान, टीम पर बन गया है बोझ

Published - 01 May 2022, 11:46 AM

Rajsthan Royals

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के खराब प्रदर्शन ने टीम परेशानियां बढ़ा दी है. इस सीजन में उनकी बल्लेबाजी वह आक्रामकता नहीं दिखी जिसके लिए वह जाने जाते हैं. राजस्थान से जुड़ने के बाद पडिक्कल रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनके जोड़ीदार जोस बटलर जमकर रन बना रहे हैं. जिसकी वजह से देवदत्त पडिक्कल की खराब फॉर्म पर सबका ध्यान कम जा रहा है.

Devdutt Padikkal ने अपनी बल्लेबाजी से किया निराश

Devdutt Padikkal-Jos Buttler

आईपीएल 2022 के 44वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 5 विकटों से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए. जिसमें सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए.

वह मुंबई के खिलाफ 15 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने. यह खिलाड़ी खराब फॉर्म से लगातार जूझ रहा है. जिसका असर टीम की हार साफ तौर से देखा जा सकता है. वहीं उन्होंने इस सीजन में अभी तक सिर्फ 1 बार ही 50 से ज्यादा रन की पारी खेली है. उसके अलावा वह बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस सीजन में नहीं बरसा Devdutt Padikkal का बल्ला

Devdutt Padikkal

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने साल 2020 में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सबको दिवाना बनाया था. लेकिन, वह भी विराट कोहली की तरह इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से इस सीजन में सिर्फ एक ही अर्धशतक देखने को मिला है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने पडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन में भी अभी तक 9 मैचों में 214 रन बनाए हैं.

पडिक्कल (Devdutt Padikkal) इस सीजन में 23.78 की औसत से रन बना रहे हैं और अभी तक सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगाया है. इस सीजन में उनकी स्ट्राइक रेट भी 125.88 की है. अब यह देखने वाली बात होगी क्या संजू सैमसन अगने मैच भी ओपन कराते है. या फिर टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते है.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर