IPL 2022 की नीलामी का इंतजार फाइनली खत्म हो चुका है और इस मेगा ऑक्शन में नाम देने वाले खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) भी इसी नीलामी का हिस्सा थे. जिन्होंने आरसीबी के लिए इस टूर्नामेंट में पहली बार डेब्यू किया था. लेकिन, इस साल उन्हें आरसीबी ने रिटेन न करने का फैसला करते हुए उन्हें रिलीज कर दिया. उम्मीद थी इस साल मेगा ऑक्शन में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) पर बड़ी बोली लगेगी. उन्हें खरीदने के लिए आरसीबी, राजस्थान सीएसके और मुंबई के बीच कड़े कॉम्पिटीशन देखने को मिले. आखिर में उन्हें राजस्थान टीम खरीदने 7.75 करोड़ में खरीदने में कामयाब रही.
आरसीबी टीम से किया था आईपीएल डेब्यू
दरअसल पिछले सीजन में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इस टीम के लिए उन्होंने कुल दो सीजन खेले हैं. साल 2020 की नीलामी में आरसीबी ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा था. जिसके मुताबिक उन्होंने लगभग शानदार प्रदर्शन किया था. पहले सीजन में आरसीबी के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने कुल 15 मैच में 31 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 473 रन बनाए थे.
इस टीम ने युवा बल्लेबाज पर जताया भरोसा
इसके अलावा पिछले साल आईपीएल 2021 में उन्होंने आरसीबी की ओर से कुल 14 मैच खेले थे. जिसमें 31 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 411 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था. उन्होंने अभी तक के आईपीएल करियर के दोनों सीजन में अपनी बल्लेबाजी से काफी ज्यादा फैंस को प्रभावित किया है. इस बार मेगा ऑक्शन में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) पर राजस्थान रॉयल्स टीम ने भरोसा जताया है. ऐसे में उम्मीद है कि वो इस साल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से प्रभावित करेंगे.
बेस प्राइज - 2 करोड़
मिलने वाली राशि - 7 करोड़ 75 लाख
खरीदने वाली टीम - राजस्थान रॉयल्स