देवदत्त बाहर, शमी-रोहित की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी 4 टेस्ट मैच के लिए नई 19 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने दूसरे दिन 200 से ज्यादा की बढ़त हासिल की। ​​तीसरे दिन भारत खेल में अच्छी स्थिति में है। इसी बीच स्क्वॉड में कई बड़े बदलाव की खबर की आ चुकी है...।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 IND vs AUS, team India, Australia cricket team

IND vs AUS: भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने दूसरे दिन 200 से ज्यादा की बढ़त हासिल की। ​​तीसरे दिन भारत खेल में अच्छी स्थिति में है। इस बीच भारतीय टीम को लेकर एक अपडेट आया है। अचानक पूरी भारतीय टीम में बदलाव हुआ है। साथ ही टीम इंडिया में दो खतरनाक खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे मुकाबलों के लिए कैसी है टीम, आइए आपको बताते हैं?

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे मुकाबलों के लिए कैसी है टीम इंडिया

  Ajinkya Rahane , Team India, ind vs aus

आपको बता दें कि रोहित शर्मा पिता बनने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे और नेतृत्व की भूमिका में भी नजर आएंगे। उनके अलावा मोहम्मद शमी की वापसी होने जा रही है, जिन्हें चोट के कारण बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में जगह नहीं दी थी। लेकिन, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वो जल्द ही बॉर्डर गावस्कर के लिए कंगारू सरजमीं के लिए उड़ान भर सकते हैं।

मोहम्मद शमी की होगी वापसी

मालूम हो कि मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद उन्होंने एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेला। लेकिन हाल ही में उनकी चोट में सुधार हुआ, जिसके कारण बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने को कहा और उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की। अपनी फिटनेस साबित करने के बाद शमी को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हो रही श्रृंखला के लिए भारत से रवाना किया जा सकता है। 

शुभमन गिल की वापसी की संभावना

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा गिल भी बाकी मैचों में वापसी करने जा रहे हैं। मालूम हो कि गिल चोट के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। अभ्यास करते समय उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते उनकी जगह पडिक्कल को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। लेकिन गिल की वापसी के बाद देवदत्त ड्रॉप हो सकते हैं, क्योंकि उनकी जगह अंतिम ग्यारह में नहीं बन रही है।

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी मैचों के लिए भारत की अपडेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़िए : IND vs AUS: एडिलेड से पहले अचानक भारत आ गए ये 2 खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने 18 सदस्यीय टीम में किया बड़ा उलटफेर

team india australia cricket team border gavaskar trohpy ind vs aus