जय शाह की आंखों का तारा बना ये खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद भी मिली दिलीप ट्रॉफी में इस टीम की कप्तानी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Despite the flop performance jay shah appointed Shubman Gill the captain of Team A in Duleep Trophy 2024-25

Jay Shah: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) खिलाफ 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. उससे पहले बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक फ्लॉप खिलाड़ी पर मेहरबानी दिखाते हुए कप्तानी सौंप दी है. फैंस बोर्ड से इस मेहरबानी की वजह पूछ रहे हैं.

Jay Shah ने इस फ्लॉप खिलाड़ी पर हुए मेहरबान, बनाया इस टीम का कप्तान

  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड की डोमेस्टिक इकाई ने 2024 दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया. इस ट्रॉफी के लिए 4 टीमों का चयन किया गया है. जिन्हें इंडिया A, B ,C, D का नाम दिया गया है.
  • बता दें कि इंडिया-A की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को चुना है. उनकी कप्तानी में सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और कुलदीप यादव जैसे सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

जिम्बाब्वे दौरे पर भी सौंपी थी टीम इंडिया की कमान

  • टी20 विश्व कप 2024 के बाद जुलाई में भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को चुना गया.
  • गिल को पहली बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने का मौका मिला. उनकी कप्तानी में भारत को पहले मैच में हार मिली थी. उसके बाद आखिरी 4 मैचों जीत दर्ज कर 4-1 सीरीज अपने नाम की.

खराब फॉर्म के चलते गिल के प्रदर्शन पर लगा प्रश्न चिन्ह?

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) पहले साफ शब्दों में कह चुके हैं कि अगर भारतीय खिलाड़ी अपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं तो उन्हें फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट में उतरना पड़ेगा.
  • बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उनका प्रदर्शन समर्थन के घेरे में हैं. अगर, गिल का बल्ला दिलीप ट्रॉफी में शांत रहता है तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
  • यही कारण है कि बोर्ड ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए का कप्तान चुना है. उनका हालिया फॉर्म उतना कोई खास नहीं रहा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों में 170 रन ही बना सके.
  • जबकि श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 73 और वनडे में 57 रन ही बना सके.

इंडिया - A की टीम में इन प्लेयर्स को मिली जगह: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है मामला

bcci team india duleep trophy shubman gill jay shah Duleep trophy 2024-25