IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है मामला
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है मामला

भारतीय टीम को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का हिस्सा है। भारत में ये दोनों मुकाबले खेले जाएंगे। IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगभग 40 दिनों का ब्रेक मिला है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बोर्ड ने दर्शकों के स्टेडियम में आने पर रोक लगा दी है। तो आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला

  • 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी चेन्नई का एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है।
  • जबकि दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाना है। हालांकि, इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला आया है।
  • दरअसल, भारत  (IND vs BAN) दौरा करने से पहले बांग्लादेश टीम पाकिस्तान जाएगी। वहां भी उसको दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। पहला मैच 21 से 25 अगस्त तक होगा।

दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा मैच

  • कराची के मैदान पर 30 अगस्त से 3 सितंबर तक दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन होगा। हालांकि, इसको देखने की इजाजत दर्शकों को नहीं होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच में फैंस की एंट्री पर रोक लगा दी है।
  • पाकिस्तान को अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है। इसलिए पीसीबी इस समय कुछ स्टेडियम का इनोवेशन करवा रहा है।
  • कराची क्रिकेट स्टेडियम में भी सुधार कार्य चल रहा है, जिसके चलते पाकिस्तान ने बिना दर्शकों के मैच आयोजित करने का फैसला किया है, जिससे फैंस को कोविड-19 के दौर की याद आ गई।

खुद बोर्ड ने किया खुलासा

  • कोविड महामारी के दौरान मैच बिना दर्शकों के आयोजित करवाए जाते थे। इस मामले की जानकारी देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया,
  • “हम समझते हैं कि क्रिकेट में हमारे उत्साही दर्शक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा और प्रोत्साहन देते हैं। हालांकि हमारे प्रशंसकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
  • “सभी उपलब्ध विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद हमने फैसला किया है कि सबसे सुरक्षित तरीका खाली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट आयोजित करना है।”
  • “जिन प्रशंसकों ने पहले ही टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें स्वतः पूरा रिफंड मिल जाएगा जो टिकट खरीदते समय दिए गए खाते के विवरण में जमा हो जाएगा।”

यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी कोच की रिकी पोंटिंग ने कर दी गौतम गंभीर से तुलना, हैरतअंगेज बयान देकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: अब्दुल समद ने ठुकराई BCCI के करोड़ों की दौलत, मात्र 50 लाख में हांगकांग देश से खेलने को हुए राजी, कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू