Ajit Agarkar: विजय हज़ारें ट्रॉफी 2023 का आगाज़ हो चुका है, जिसमें कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट को भारत के अलग-अलग शहरों में खेला जा रहा है, जहां आए दिन कड़े मुकाबले भी देखनो को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 9 दिसंबर को बंगाल बनाम गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात की ओर से हिस्सा लेते हुए एक बल्लेबाज़ ने शानदार शतक जमाया. ये बल्लेबाज़ पिछले तीन साल से घरेलू टूर्नामेंट में रनो का अंबार लगा रहा है. इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं.
Ajit Agarkar कर रहे हैं इस टैलेंटेड खिलाड़ी को नज़रअंदाज़
9 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में गुजरात की ओर से हिस्सा लेते हुए प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने कमाल की बल्लेबाज़ी की. उन्होंने बंगाल के गेंदाबज़ों की जमकर धुनाई की और शानदार शतक जड़ दिया. इस मैच में प्रियांक पांचाल ने 114 गेंद की मदद से 101 रनों की बेहतरीन पारी का मुज़ायरा पेश किया. इस दौरान घातक बल्लेबाज़ ने 1 छक्का के अलावा 9 अर्धशतक अपने नाम किया. अपनी इस पारी में उन्होंने 88.60 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. अब उनकी पारी चर्चा में आ चुकी है. वे कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं.
तीन साल से लगा रहे हैं रनों का अंबार
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 की बात करें तो अब तक प्रियांक पांचाल 6 मैच खेलते हुए 46.60 की औसत के साथ 233 रनो को अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी अपने नाम किया है. वहीं साल 2022 में भी प्रियांक ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में 50.57 की औसत के साथ 354 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक शामिल थे. इसके अलावा साल 2021 में भी उन्होंने अपने बल्ले से 7 मैच खेलते हुए 43.33 की शानदार औसत के साथ 260 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें उन्होंने एक शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया. घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दे रहे हैं.
शानदार रहा है घरेलू करियर
33 साल के प्रियांक पांचाल घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 113 प्रथम श्रेणी मैच में 46.71 की औसत के साथ-साथ 8035 रन बनाए हैं. इसके अलावा 96 लिस्ट A मैच में 40.12 की औसत के साथ 3571 रनों को अपने नाम किया था. वहीं 59 टी-20 मैच में पांचाल ने 28.71 की औसत के साथ 1522 रन जोड़े हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी से इन 3 खिलाड़ियों को खरीद ले कोहली, तो 17 साल में पहली बार RCB बन जाएगी चैंपियन