रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसी बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट पर एक खिलाड़ी के साथ भेदभाव करने का आरोप लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये खिलाड़ी हर विभाग में माहिर है. गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी हो या फिर फील्डिंग, इस खिलाड़ी ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी पर लगाया भेदभाव का आरोप
दरअसल, जिस खिलाड़ी के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट पर भेदभाव का आरोप लगा है. वह कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल हैं. आपको बता दें कि अक्षर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में मौका नहीं दिया गया था. बावजूद उसके जब पिछले मैच में पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्ले से 25 और 45 रन बनाए साथ ही 2 विकेट भी लिए. इस ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भी बल्ले से 44 और 17 रन बनाए थे. वहीं गेंद से 3 विकेट झटके थे.
वर्ल्ड कप के दौरान भी अक्षर के साथ हुआ था कुछ ऐसा
अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में मौका नहीं दिया. यह पहली बार नहीं है जब 31 वर्षीय खिलाड़ी के साथ ऐसा हुआ है. टीम इंडिया में उनके साथ पहले भी ऐसा हो चुका है. मालूम हो कि विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में पटेल की जगह आर अश्विन को भी चुना गया था. जिसके चलते चयनकर्ताओं को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था.
ये वजह से भी अक्षर पटेल को मौका नहीं मिलता
आपको बता दें कि अक्षर पटेल को अक्सर रवींद्र जडेजा की वजह से टीम इंडिया से बाहर किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों की खेलने की शैली लगभग एक जैसी है. लेकिन सिर्फ इस वजह से किसी भी खिलाड़ी को नजरअंदाज करना गलत है. अक्षर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 14 टेस्ट, 57 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
टेस्ट में उन्होंने 17.16 की औसत से 55 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में उन्होंने 34.64 की औसत से 646 रन बनाए हैं। इसके अलावा अक्षर ने वनडे में 31.41 की औसत से 60 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में 19.61 की औसत से 489 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 49 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी करते हुए 361 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐसा करारा शॉट, कुर्सी के हुए टुकड़े-टुकड़े, घटना देख अंग्रेजों के भी उड़े होश