प्लेऑफ में जाने के बावजूद IPL 2025 की ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी RCB, ये हैं 2 बड़ी वजह
Published - 03 May 2025, 04:53 PM | Updated - 03 May 2025, 05:03 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही टॉप-4 टीम में अपनी जगह बनाए हुए है। आज (3 मई) को आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच खेलना है। अगर आरसीबी ये मैच जीत लेती है, तो प्ले-ऑफ के लिए लगभग अपनी सीट कन्फर्म कर लेगी। लेकिन प्ले-ऑफ में जाने के बाद भी आरसीबी अपनी इन दो कमियों के चलते ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी। क्या हैं वो वजहें? जानिए..
CSK के साथ RCB की आज होगी भिड़त

आईपीएल 2025 का 52वां मैच आरसीबी (RCB) और सीएसके के बीच खेला जाना है। आरसीबी अब तक टूर्नामेंट में 11 मैच खेलकर 7 मैच जीत चुकी है। जिसके बाद 14 अंक के साथ टीम तीसरे नंबर पर है। आरसीबी जीत की हैट्रिक लगाने के बाद ये मैच खेलने वाली है। अगर आज आरसीबी ये मैच अपने नाम कर लेती है, तो प्ले-ऑफ के लिए अपनी सीट लगभग पक्की कर लेगी। लेकिन इसके बाद भी टीम अपनी इन दो गलतियों की वजह से ट्रॉफी जीतने में नाकाब हो सकती है। अगर आरसीबी को जीत हासिल करनी है, तो इन दोनों कमियों को दूर करना होगा।
खुद को साबित करना होगा चैंपियन
जैसा कि हम जानते हैं कि आरसीबी (RCB) सिर्फ एक बार ही आईपीएल फाइनल में पहुंची है, जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को हराकर जीत हासिल की थी। जिसके बाद से ही आरसीबी ने चोकर टीम कहा जाने लगा है। आरसीबी बड़े मैच में दवाब को हैंडल करने में नाकाम रही है। जिसके चलते वो अब तक आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। इस सीजन टीम परफॉर्मेंस के साथ ही लय दिखाने में भी कामयाब रही है, अगर टीम को जीत हासिल करनी है, तो खुद पर से चोकर का टैग हटाना होगा।
गुच्छों में गिरते हैं विकेट्स!
आरसीबी (RCB) की टीम को कई बार ताश के पत्तों की तरह बिखरते देखा गया है। टॉप आर्डर के जल्दी आउट होने के बाद टीम पूरी तरह से बिखरती हुई नजर आती है, गुच्छों में विकेट गिरते हैं। आरसीबी को अगर इस बार ट्रॉफी अपने नाम करनी है, तो अपनी इस कमजोरी को दूर करना होगा। टॉप ऑर्डर के विकेट्स अगर जल्दी गिर जाते हैं, तो मीडिया ऑर्डर में बल्लेबाजों को बैटिंग संभालनी होगी, वरना एक बार फिर से टीम के हाथ से ट्रॉफी निकल जाएगी।