Gautam Gambhir: बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के अंत में खेली जाने वाली 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई जबकि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम के उस सबसे अनुभवी बल्लेबाज को बाहर ही रखा है, जिसकी वापसी को लेकर पिछले काफी समय से चर्चाए तेज थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए इस एक खिलाड़ी को नहीं चुनने का फैसला टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 में MS Dhoni खेलेंगे या नहीं, खुद कर दिया खुलासा, फैंस के लिए है सप्राइज़
Gautam Gambhir ने की सबसे बड़ी भूल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को BGT के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। घरेलू क्रिकेट में बल्ले से लगातार रन बनाने वाले पुजारा को लेकर ऐसा माना जा रहा था कि उनकी टेस्ट टीमें वापसी जल्द हो सकती है। लेकिन शनिवार को जब भारतीय स्क्वाड का ऐलान हुआ तो उसमें पुजारा का नाम कहीं दिखाई नहीं दिया।
कंगारुओं के खिलाफ जमकर बोला है Cheteshwar Pujara का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का टीम में होना कितना अहम था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने में इस बल्लेबाज का सबसे बड़ा रोल रहा है। 2020-21 सीरीज में पुजारा ने 4 मैचों में 33.88 की औसत से 271 रन बनाए थे। इस पूरे दौरे पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों का भी दिल जीत लिया था। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो पुजारा ने कंगारुओं के खिलाफ लगभग 50 की औसत से 25 टेस्ट मैचों में 2074 रन बनाए हैं।
Cheteshwar Pujara का टेस्ट करियर
पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 43.60 की औसत से 7195 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक र 35 अर्धशतक भी जड़े हैं।
यह भी पढ़ेंः Border Gavaskar Trophy में ऑस्ट्रेलिया का काल बनता ये बल्लेबाज, दोहरा शतक जड़ने के बावजूद कर दिया गया बाहर