GT से हार के बावजूद प्लेऑफ में SRH के जाने के खुले हैं रास्ते, बस अब करना होगा Pat Cummins को मात्र ये काम

Published - 03 May 2025, 02:53 PM | Updated - 03 May 2025, 03:24 PM

These 2 Indian Players Can Be Made Captain And Vice Captain For Asia Cup 2025

Pat Cummins: आईपीएल 2025 में बीती रात (2 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में ऑरेंज आर्मी को 38 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में टीम की स्थिती को देखते हुए माना जा रहा है कि अब सनराइजर्स हैदराबाद प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है। लेकिन अगर कप्तान पैट कमिंस ये कारनामा कर लेते हैं, तो हार के बाद भी टीम प्ले-ऑफ में जा सकती है। कैसे हार के बाद भी बीते साल की डिफैंडिग चैंपियन टीम प्ले-ऑफ में पहुंच सकती है, जानिए क्या हैं इसके समीकरण...?

पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है Pat Cummins की टीम

SRH Can Qualifie For Ipl 2025 Play Off Of Pat Cummins Wins Rest Of Match In Tournament 1

आईपीएल 2025 में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद को बीती रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में एसआरएच 9वें स्थान पर है। पैट कमिंस की टीम ने अब तक सीजन के 10 मैच खेल लिए हैं। लेकिन टीम को सिर्फ तीन मैच में ही जीत मिली है। 7 मैचों में हार के बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।

इस तरह से Pat Cummins की टीम कर सकती है क्वालिफाई

सनराइजर्स हैदराबाद भले ही प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। टीम के बाद सिर्फ 6 अंक ही है। लेकिन अभी पूरी तरह से टीम के लिए प्ले-ऑफ के रास्ते बंद नहीं हुए हैं। सनराइजर्स को अभी टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेलना बाकी है। अगर पैट कमिंस और उनकी टीम बाकी के 6 मैच जीत लेती है, तो टीम के पास 14 अंक हो जाएंगे। जिसके बाद टीम के लिए प्ले-ऑफ का क्वालिफिकेशन करना मुमकिन हो सकता है। हालांकि, उस दशा में भी दूसरी टीमों के अंक के आधार पर ही समीकरण बन सकते हैं। लेकिन इस साल प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए टीम के पास सभी मैच जीतने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।

SRH को अभी खेलने है 4 लीग मैच

पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को अभी टूर्नामेंट में 4 लीग मैच खेलने हैं। जिसमें अब एसआरएच का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला जाना है। अगर टीम ये चारों मैच जीत लेती है, तो पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम के प्ले-ऑफ का टिकट मिल सकता है।

देखें प्वाइंट टेबल-

SRH Can Qualifie For Ipl 2025 Play Off Of Pat Cummins Wins Rest Of Match In Tournament 2

ये भी पढ़ें- IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स लेगी इन 5 खिलाड़ियों पर एक्शन, अगले सीजन शुरू होने से पहले कर देगी बाहर

Tagged:

pat cummins Sunrisers Hyderabad IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.