IPL 2024 का 17वां सीजन 28 मई को समाप्त हो चुका है. केकेआर की टीम ने हैदराबाद को एक तरफा हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. इस दौरान कुल 74 मुकाबले खेले गए. जिसमें सीनियर से लेकर युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी. कई प्लेयर्स तो ऐसे भी है.
जिन्होंने आईपीएल 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए कुंड़ी खटखटा दी है. लेकिन, उन सबके बावजूद बीसीसीआई उन्हें मौका नहीं दे पाएगी. वहीं हम आपको एक ऐसे भारतीय प्लेयर के बारे में बता रहे हैं. जिसने केकेआर को चैंपियन बनाने के लिए एडी चोटी का दमखम लगा दिया. लेकिन रोहित-अगरकर नहीं देंगे टीम इंडिया में एंट्री आखिर कौन ह वह खिलाड़ी आइए जानते हैं....
इस भारतीय ने KKR को चैंपियन बनाने में लगाया पूरा जोर
- कोलकाता ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में IPL 2024 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. केकेआर आईपीएल में टाइटल जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है.
- इस दौरान कप्तान से लेकर पूरी टीम ने चैंपियन बनने के लिए पूरा दमखम लगा दिया.
- इस दौरान स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) कमाल का प्रदर्शन किया.
- वहु पूरे टूर्नामेंट में इकलौटे ऐसे स्पिनर गेंदबाज थे जो हर पिच पर कप्तान को विकेटे चटकाकर दे रहे थे.
- वरुण फाइनल मुकाबले में भी अपना बेस्ट दिया 2 ओवरों में 19 रन देकर अक विकेट लिया और टीम का टाइटल जीतने का रास्ता साफ कर दिया.
IPL 2024 में वरूण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में दिखाया जलवा
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा था. स्पिनर विकेट लेने के तरसते नजर आए. लेकिन वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपनी फिरकी जलवा दिखाया.
- 14 मैचों में 19 विकेट हासिल किए. वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे पायदान पर बने. उन्होंने हर्षल पटेल के बाद इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए.
टीम इंडिया में वापसी करना है ना मुमकिन
- वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है.
- फैंस उन्हें भारतीय टीम में खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन, उनकी वापसी मुश्किल लग रही है.
- क्योंकि, भारतीय टीम में पहले से ही स्पिनर्स गेंदाबजों की भरमार है. बता दें कि भारत के पास पहले से ही रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनर मौजूद है.
- उन्हें ही मौका नहीं मिल पा रहा है तो वरुण का खेल पाना तो कहीं से भी संभव नहीं दिख रहा है.
- बता दें कि वरूण चक्रवर्ती ने भारत के लिए साल 2021 में पहला टी20 मैच खेला था. इस दौरान उन्होंने 6 मैच खेले जिसमें 2 विकेट ही अपने नाम कर सके. जब से वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 का शुरू हुआ कारवां, पहले दिन कनाडा ने नेपाल को रौंदा, तो 18वीं रैंक की टीम का दबदबा