Team India: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. मेगा इवेंट की तैयारी में सभी टीमें जुट चुकी है. इस बार कुल 10 टीमें विश्व कप का हिस्सा होने वाली है. हालांकि विश्व कप का आयोजन भारत में ही हो रहा है तो, ऐसे में टीम इंडिया को इस बार सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन विश्व कप में टीम इंडिया कि टेंशन कोई और नहीं बल्कि 2 भारतीय खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं. ये दो खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) से नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड की टीम से खेलने का फैसला किया है.
Team India से खेलने का नहीं मिला मौका
हम बात कर रहे हैं न्यूज़ींलैंड के फिरकी गेंदबाज़ ईश सोढ़ी और रचिन रवींद्र की, जो टीम इंडिया (Team India)नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम से खेलते हैं. हालांकि आने वाले विश्व कप में दोनों गेंदबाज़ों को न्यूज़ीलैंड के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. क्योंकि भारतीय पिच में स्पिनरों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड इन दोनों फिरकी गेंदबाज़ों को विश्व कप के स्क्वाड में जगह दे सकती है. ये खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजों को तंग भी कर सकते हैं.
कैसा है दोनों गेंदबाज़ों का करियर
रचिन रवींद्र ने न्यूज़ीलैंड के लिए अब तक ज्यादा मैच में अपना योगदान नहीं दे पाए हैं. लेकिन ईश सोढ़ी ने न्यूज़ीलैंड के लिए अहम रोल प्ले किया है. रचिन रवींद्र ने 3 मैच टेस्ट मैच में 3 विकेट, जबकि 5 वनडे खेलते हुए 4 विकेट अपने नाम किया है. वहीं ईश सोढ़ी ने न्यूज़ीलैंड के लिए 19 टेस्ट मैच में 42.94 की औसत के साथ 54 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 46 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 55 विकेट अपने नाम किया है. वहीं टी-20 में फिरकी गेंदबाज़ ने 118 विकेट हासिल किया है.
विश्व कप 2023 के लिए न्यूज़ीलैंड का संभावित स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), , मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, डेरिल मिशेल, जिमी निशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी, टिम साउथी, फिन एलन.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा