New Update
KL Rahul: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 53 गेंदों में एक चौके और तीन चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली. आईपीएल 2024 में यह राहुल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी थी.
चेन्नई के खिलाफ शानदार पारी के बावजूद राहुल टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं होंगे. टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिलना मुश्किल है. तो आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया के मेगा इवेंट में उनकी जगह किस विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिलेगा?
KL Rahul की जगह इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
- आपको बता दें कि राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 में लगातार विकेटकीपिंग कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
- लेकिन उन्हें मौका मिलने की संभावना ना के बराबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस रोल के लिए ईशान किशन, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और ऋषभ पंत कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
- इन सभी खिलाड़ियों में से ऋषभ पंत को मौका मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है.
- वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद हो सकते हैं. हालांकि दूसरे विकेट के ऊपरी बल्लेबाज को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है.
दिनेश कार्तिक हो सकते हैं दूसरे विकेटकीपर और बल्लेबाज
- हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
- उन्होंने अभी तक आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. जिसकी वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर की रेस में चर्चा में बने हुए हैं.
- हाल ही में दिनेश कार्तिक ने SRH के खिलाफ 83 रन की तूफानी पारी खेली थी.
- इस पारी के बाद यह लगभग तय है कि कार्तिक वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चयनकर्ताओं की पसंद होंगे.
- ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) को विकेटकीपर के तौर पर मौका मिलना काफी मुश्किल है.
केएल राहुल की बतौर बल्लेबाज भी नहीं बन रही है जगह
- विकेटकीपर ही नहीं बतौर बल्लेबाज भी केएल राहुल (KL Rahul) की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
- केएल ओपनिंग के तौर पर भी टीम इंडिया के लिए खेलते हैं. लेकिन, विश्व कप के लिए टीम के पास ऑप्शन के तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल जैसे नाम हैं.
- ऐसे में उन्हें यहां भी मौका मिलने की संभावना नहीं है. इसके अलावा मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत रेस में बने हुए हैं.
- ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईपीएल 2024 में केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके लिए जगह बनाना काफी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन