शानदार लय में होने के बावजूद रोहित शर्मा बन सकते हैं टीम इंडिया की हार के विलेन, कप्तान की यह गलती पड़ सकती है भारत पर भारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर सभी को अपना दीवाना बनाया। भारतीय पिचों पर उनके बल्ले ने जमकर कोहराम मचाया। इसी के साथ हिटमैन ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। उन्होंने (Rohit Sharma) पूरे टूर्नामेंट में लगातार एक गलती दोहराई है, जो नॉकआउट दौर में टीम के लिए महंगी साबित हो सकती है। आइए जानते  हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....

Rohit Sharma की एक गलती टीम इंडिया पर पड़ सकती है भारी

Rohit Sharma (7)

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने तूफ़ानी बल्लेबाजी की है। भारत में खेले गए इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से जमकर रन बरसें हैं। रोहित शर्मा ने अधिकतर मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा खराब या गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाते नजर आए। उनकी यह गलती अब टीम इंडिया के लिए नासूर बनती हुई नजर आ रही है।

दरअसल, भारतीय टीम के फैंस के दिल में अब यह सवाल उठ रहा है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपनी इसी गलती को दोहराते हैं तो वो टीम इंडिया के लिए मुश्किल बन जाएगी। क्योंकि फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारत को किसी भी हाल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देनी होगी और इसके लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को धुआंधार प्रदर्शन करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma लेंगे 2019 का बदला 

team india

गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की अगवाई में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर सका था। वह महज एक रन की पारी खेलकर पवेलीयन लौट गए थे। ऐसे में अब रोहित शर्मा एंड कंपनी 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में साल 2019 का बदला लेना चाहेगी। दूसरी ओर, भारतीय फैंस भी टीम की जीत की दुआ करेंगे। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma indian cricket team IND vs NZ World Cup 2023