उमेश यादव (Umesh Yadav) भारत के स्टार गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपनी घातक बॉलिंग से भारत को काफी मैच जीताए हैं. उनके खाते में 270 से ज्यादा विकेट दर्ज है. वहीं उमेश यादव बल्लेबाजी में बड़े बड़े सिक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 24 छक्के लगाए हैं. क्या आपको पता हैं गेंदबाज उमेश यादव धमाकेदार बैटिंग करते हुए 9वें स्थान में सेंचुरी भी जड़ चुके हैं? दरअसल उनकी यह पारी क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज है. जब उनके बल्ले से 128 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली थी ?
Umesh Yadav ने रणजी में ठोका शतक
उमेश यादव (Umesh Yadav) की गेंदबादी की चर्चा तो काफी होती है. उन्होंने कई मौके पर विकेटों की जड़ी भी लगाई है. लेकिन, आज हम आपको इस लेख में उनकी एक विशाल पारी के बारे में बताएंगे. जिसके बारे में बहुत कम क्रिकेट प्रेमी जानते हैं. इसके लिए हमें थोड़ा पीछे जाना होगा. साल 2015 की बात की बात रणजी ट्रॉफी में विदर्भ और उड़ीसा आमने सामने थी.
इस मुकाबले में उमेश यादव (Umesh Yadav) विदर्भ का हिस्सा थे. 293 रनों के स्कोर पर 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. वहीं नौवे नंबर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने बल्लेबाजी में अपनी मास्टर क्लास दिखाई और 119 गेंदों में नाबाद 128 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 7 छक्के देखने को मिले.
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई उमेश यादव की यह पारी
क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. लेकिन, बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि एक गेंदबाज बल्लेबाजी में इतिहास रच दें. मगर, उमेश यादव (Umesh Yadav) ऐसा करने में सफल रहे. उन्होंने 9नें स्थान शतक बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया. शायद ही क्रिकेट के इतिहास में किसी बल्लेबाज ने नौवे स्थान पर शतकीय पारी खेली.
कुछ ऐसा रहा मैच का नतीजा
रणजी ट्रॉफी में विदर्भ और उड़ीसा के बीच खेले गए मैच की बात करें तो विदर्भ ने पहले बैटिंग ली और पहली पारी में 467 रन बनाए. जिसमें पारी की शुरुआत करने आए आदित्य शनवरे ने 119 और उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 128 रनों का सहयोग दिया. वहीं जबाव में पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई उड़ीसा की टीम ने 274 रन बनाए और दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए और मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका.