आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए क्रिकेट प्रेमी हर साल की तरह काफी उत्साहित हैं। दिसंबर 2023 में हुए ऑक्शन के बाद फैंस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने भी आईपीएल 2024 की सारी तैयारी कर ली है। लेकिन इससे पहले (IPL 2024) एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में दिल्ली की टीम ने हैरान कर देने वाला फैसला लिया है। उन्होंने अपने कप्तान को अचानक बर्खास्त कर 27 वर्षीय खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
IPL 2024 से पहले दिल्ली ने उठाया बड़ा कदम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/ipl-2023-trophy-95-1024x576.jpg)
भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन यश ढुल (Yash Dhull) की कप्तानी में दिल्ली को पुडुचेरी के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बतौर बल्लेबाज भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें। ऐसे में दिल्ली की टीम ने बड़ा कदम उठाया और उन्होंने अचानक कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया। उनकी जगह हिम्मत सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने इस मामले पर बात करते हुए कहा,
''यश एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन फॉर्म में नहीं है। हम चाहते थे कि वह एक बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करे, इसीलिए हमने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। हिम्मत हमारे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह कप्तानी करेंगे।''
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
IPL 2024 से पहले यह खिलाड़ी बना दिल्ली का कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Yash-Dhull-1024x576.jpg)
दिल्ली ने हिम्मत सिंह को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जिन्होंने पिछले सिंह मुंबई को मात देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने साल 2017 किया और अब तक 22 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली की कमान नीतीश राणा के हाथों में थी, लेकिन पिछले सीजन उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया था।
वहीं, अगर मैच की बात की जाए तो दिल्ली को पुडुचेरी के खिलाफ 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। पहली पारी में टीम 148 रन पर ढेर हो गई और फिर दूसरी पारी में 145 रन ही बना पाई। जवाब में पुडुचेरी ने पहले पारी में 244 रन बनाकर शानदार बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में टीम ने 51 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर जीत अपने नाम की।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां