''हमें अक्षर-स्टार्क की कमी खली...'' मुंबई से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई दिल्ली, तो कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाए ये बहाने

Published - 22 May 2025, 09:05 AM | Updated - 22 May 2025, 09:11 AM

''हमें अक्षर पटेल और मिचेल स्टार्क कमी खली'' मुंबई से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई दिल्ली, कप्तान Faf du Plessis ने बनाए ये बड़े बहाने
''हमें अक्षर पटेल और मिचेल स्टार्क कमी खली'' मुंबई से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई दिल्ली, कप्तान Faf du Plessis ने बनाए ये बड़े बहाने

Faf du Plessis: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में शुरुआत मैचों में जीत का चौका लगाया था. लेकिन, बीच के मैचों में डीसी की पटरी गाड़ी से उतर गई और जीत के लाले पड़ गए. वहीं आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली को 59 रनों से शर्मनाक हार मिली और प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया. इस हार के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने हार से बचने के बहाने बनाए.

मुंबई से मिली हार पर दिल्ली के कप्तान Faf du Plessis ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई से मिली हार पर Faf du Plessis ने चोड़ी चुप्पी
मुंबई से मिली हार पर Faf du Plessis ने तोड़ी चुप्पी

आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में अक्षर पटेल को शामिल नहीं किया. क्योंकि, वो वायरल फ्लू का शिकार हो गए. जिसकी वजह उनकी गैरहाजिरी में फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) को दिल्ली कैपिटल्स की कमान मिली. उनकी कप्तानी में डीसी को अहम मैच में 59 रनों हार मिली और प्लेऑफ में पहुंचे का सपना भी टूट गया. पोस्ट मैच के दौरान फाफ डुप्लेसिस ने कहा,

'हम मैदान में बेहतरीन थे. खिलाड़ियों ने शानदार संघर्ष दिखाया। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, जाहिर है कि यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं थी, शायद इससे गेंदबाजों का काम थोड़ा आसान हो गया. फिर भी, यह एक बहुत मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है और मुझे लगा कि हम बेहतरीन थे, लेकिन फिर आखिरी 2 ओवरों में हमने इसे खो दिया.हमने 17-18 ओवरों में जो कड़ी मेहनत की थी. वह गति खो गई. जहां से मैच फिसल गया''

'दिल्ली को खली अक्षर पटेल और मिचेल स्टार्क की कमी'- Faf du Plessis

इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) का कहना था कि उनकी टीम को अक्षर पटेल और मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खली. उन्होंने बताया कि मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी वो मुंबई के लिए गेमचेंजर साबित हुए. अक्षर पटेल भी इसी शैली के गेंदबाज है. ऐसी पिचों पर स्पिनर की अहमियत किसी सोने कम नहीं होती है. वहीं मिचेल स्टार्क भी इस मैच का हिस्सा नहीं थे. फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने आगे बात करते हुए कहा,

''हम बल्ले से बिल्कुल भी कुछ खास नहीं करा पाए. हमारे सीजन का काफी कुछ सारांश यह है कि पिछले 6 या 7 मैचों में हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी में ठंडे रहे हैं. आईपीएल में शीर्ष चार में रहना आप बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसलिए शायद शीर्ष चार में जगह न बना पाना उचित प्रतिबिंब है. (अक्षर और स्टार्क के न होने पर) खासकर अक्षर ऐसे विकेट पर.

अगर आप मिशेल सेंटनर के गेंदबाजी करने के तरीके को देखें, तो वे काफी हद तक एक जैसे गेंदबाज हैं. चार ओवर गेंदबाजी करने में मुझे लगता है कि उन्होंने लगभग 10 रन दिए, स्टार्क एक शानदार गेंदबाज़ हैं, लेकिन ख़ास तौर पर ऐसे विकेट पर स्पिनर का प्रदर्शन सोने के बराबर है.''

MI vc DC: मैच का लेखा जोखा

मैच की बात करे तो मुंबई ने 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हैं मैच विनर भी चुना गया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 121 रनों पर ही ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लेकर डीसी को 59 रनों से हारने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़े: MI vs DC: प्लेऑफ की चार टीमें हुई कंफर्म, मुंबई ने तोड़ा दिल्ली का सपना, देखें अपडेट पॉइंट्स टेबल

Tagged:

Faf Du Plessis IPL 2025 mi vs dc Delhi Capitals INDIAN PREMIER LEAGUE Mumbai Indians
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.