Delhi Capitals पर कोरोना का कहर जारी, मैच से पहले एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Delhi Capitals Tim covid positive IPL 2022 PBKS vs DC

IPL 2022 का 32वां मैच संपन्न होगा या नहीं इसी लेकर अभी भी अटकलें लगाई जा रही है. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है. इसी बीच एक और बड़ी अपडेट सामने आई है. जो फैंस के लिए भी किसी बुरी खबर से कम नहीं है. मैच से पहले टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना महामारी से पॉजिटिव पाया गया है. क्या है दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से जुड़ी बड़ी जानिए इस आर्टिकल के जरिए....

दिल्ली पर कोरोना का कहर जारी

 Tim seifert Corona Positive

दरअसल हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली कैपिटल्स का एक और विदेशी खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गया है. जिसका नाम टिम साइफर्ट बताया जा रहा है. उन्होंने मंगलवार को दूसरे खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग की थी. आज शाम डीसी का सामना पंजाब से मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में है. इस मुकाबले के आगाज से चंद घंटे पहले ही टिम साइफर्ट के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है.

बुद्धवार को दोपहर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के 5 सदस्य पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब एक खिलाड़ी को कोरोना होने की खबर है. बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को होटल के कमरे में रहने का निर्देश दिया है.

बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों को दिया सख्त आदेश

Delhi Capitals

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो विदेशी खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव होने के बाद बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सभी खिलाड़ियों को होटल के कमरे में बंद रहने को कहा है. बोर्ड ने अब फ्रेंचाइजी के सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराएगी. हर खिलाड़ी के कमरे में जाकर उनका सैंपल लिया जाएगा. दिल्ली उन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर पाएगी जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होगी.

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के 6 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए हैं. इस टीम से सबसे पहले फीजियो पैट्रिक फरहार्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सपोर्ट स्टाफ के बाकी सदस्य भी धीरे-धीरे इसकी गिरफ्त में आ गए हैं. इसमें टीम के मसाज स्पेशलिस्ट और डॉक्टर भी शामिल हैं. ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी कोरोना की वजह से अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं.

IPL 2022 Delhi Capitals DC VS PBKS Tim seifert