दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नया स्क्वॉड जारी, फिन ऐलेन, जोफ़्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय, रीस टॉपले ...
Published - 19 Jul 2025, 02:24 PM | Updated - 19 Jul 2025, 02:30 PM

Table of Contents
Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शुरुआती सीजन में काफी धमाकेदार रहा था, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा डीसी अपनी लय को भी खोती रही। आलम यह रहा कि जो टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों की सूची में शीर्ष पर थी वह लीग चरण की समाप्ति के बाद प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी।
हालांकि, अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने सभी को काफी प्रभावित किया और आईपीएल 2026 से पहले यह कड़ा संदेश दे दिया था, अगले साल यह टीम खिताब जीतकर की दम लेगी।
लेकिन, अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का नया स्क्वाड जारी हो चुका है, जिसमें फिन ऐलेन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डस, जेसन रॉय और रीस टॉप्ले जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं जो किसी भी मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं।
दिल्ली का नया स्क्वाड आया सामने
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने द हंड्रेड लीग में उनकी सह फ्रेंचाइजी साउथर्न ब्रेव के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अगस्त से हो रही है, जिसमें कुल 8 टीमे हिस्सा ले रही हैं, जिसमें से एक साउथर्न ब्रेव भी है।
इस टीम में फिन ऐलन, जोफ़्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय, रीस टॉपले जैसे दिग्गजों को शामिल किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। अब उनसे इस साल द हंड्रेड लीग में दूसरे खिताब की उम्मीद होगी। इस टूर्नामेंट में साउथर्न ब्रेव की अगुवाई 34 वर्षींय जेम्स विंस करते नजर आएंगे, जिसके पास 443 टी20 मुकाबले खेलने का अनुभव मौजूद है और इस दौरान वह 12461 रन ठोक चुके हैं।
जोफ्रा-एलन से होगी उम्मीदें
न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिन एलन फिलहाल चोटिल चल रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। दरअसल, फिन संयुक्त राज्य अमेरिका में खेली गई मेजर लीग 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का हिस्सा थे और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल रहे मुकाबले में एक गेंद उनके पैर पर जा लगी थी, जिसके कारण वह चोटिल हो गए और आगामी मैचों से बाहर हो गए।
हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वह द हंड्रेड लीग से पहले पूरी तरह से फिट होकर एक बार फिर अपनी टीम साउथर्न ब्रेव के साथ जुड़ जाएंगे और इस साल टीम को खिताब जिताने में बल्ले से अहम योगदान देंगे। एलन के अलावा इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी टीम में वापसी के लिए बेताब हैं। आर्चर ने इस लीग में 8 मैचों में 9 विकेट झटके हैं, लेकिन इस साल इस आंकड़ों को और बेहतर करना चाहेंगे।
Delhi Capitals और साउथर्न ब्रेव का कनेक्शन
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का स्वामित्व संयुक्त रूप से GMR ग्रुप और JSW ग्रुप के पास है। वहीं, डीसी के मालिक और चेयरमैन पार्थ जिंदल हैं, जो JSW ग्रुप का प्रतिनिधित्व करते हैं। JSW ग्रुप के अलावा, GMR ग्रुप के किरण कुमार ग्रांधी भी टीम के सह-मालिक हैं। दोनों के पास दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक GMR ग्रुप की 49 प्रतिशत हिस्से दारी द हंड्रेड लीग में साउथर्न ब्रेव टीम में भी है, जिसके चलते इस टीम के सह मालिक किरण कुमार ग्रांधी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में खिताब जितने वाली दिल्ली (Delhi Capitals) की सह-मालिक फ्रेंचाइजी साउथर्न ब्रेव इस साल ट्रॉफी जितने में सफल रहती है या फिर नहीं।
साउथर्न ब्रेव का फुल स्क्वाड
जेम्स विंस (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, टाइमल मिल्स, क्रिस जॉर्डन, ल्यूस डु प्लॉय, क्रेग ओवरटन, लॉरी इवांस, डैनी ब्रिग्स, जेम्स कोल्स, रीस टॉपली, जॉर्डन थॉम्पसन, डैनियल ब्रेक्स, मैट होब्स, जेक लिब्बी और एडम लिटिल।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर