IPL 2022: शेन वॉट्सन की हुई IPL में वापसी, CSK नहीं बल्कि इस टीम ने बतौर कोच जोड़ा साथ

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL , shane watson

Delhi Capitals: पिछले 3 साल से लगातार आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम ने हाल ही में आईपीएल 2022 सीज़न की अपनी नई जर्सी रिवील की थी. जोकि उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रही थी. वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया का यह स्टार ऑलराउंडर दिल्ली का कोच बनने जा रहा है.

Delhi Capitals के असिस्टेंट कोच बने शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वॉटसन आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. जोकि टीम के लिए काफी असरदार हो सकता है. दिल्ली कोचिंग स्टाफ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खासा पसंद करती है.

इस समय दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग निभा रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स होप्स भी दिल्ली कैपिटल्स में बतौर बॉलिंग कोच जुड़े हुए हैं. अब शेन वॉटसन भी इनके साथ जुड़ने वाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की यह तिगड़ी काफी कारगर साबित हो सकती है.

आईपीएल के लेजेंड रह चुके हैं शेन वॉटसन

Shane Watson

आपको बता दें कि शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी खूब जलवे बिखेरे हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी कमाल की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से सबको अपना दीवाना बनाया है. वह पहले सीज़न से ही आईपीएल का हिस्सा हैं. हालांकि उन्होंने साल 2020 के बाद आईपीएल से सन्यास ले लिया था. शेन ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किया था.

वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर का आगाज़ राजस्थान रॉयल्स के साथ किया था. जिसके बाद वो कुछ साल आरसीबी के लिए भी खेले और फिर अंत में वो 3 साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. वॉटसन आईपीएल के शुरुआती दिनों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी रह चुके हैं.

वहीं अब अगर इनके आईपीएल स्टैट्स की बात करें, तो इन्होंने आईपीएल में कुल 145 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 137.9 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 3874 रन बनाए हैं. इस दौरान वॉटसन ने 21 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में नाबाद 117 रन है. यह अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए बखूबी जाने जाते थे. इसके अलावा इन्होंने आईपीएल में 92 विकेट भी ली हैं. इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर आईपीएल में 4/29 है. बहरहाल, शेन अपने इस प्रदर्शन से आईपीएल में सबके दिलों पर राज करते थे.

ipl shane watson INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2022 Delhi Capitals