DC vs LSG: LSG से बेइज्जती का बदला लेने को तैयार केएल राहुल, DC की ये प्लेइंग-XI छुड़ाएगी नवाबों के चक्कर
Published - 23 Mar 2025, 04:33 PM

Table of Contents
सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के खिलाफ अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है। डीसी के होम ग्राउंड विशाखापत्तनम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम अपने नए सफर का आगाज करने जा रही है। पिछले सीजन के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कप्तान का लक्ष्य पहला मैच जीतकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाना होगा। ऐसे में आइए जानते हैं DC vs LSG मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में…
ओपनिंग के लिए आ सकते हैं ये बल्लेबाज
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) के ओर से ओपनिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क आ सकते हैं। पिछले सीजन उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की खूब कुटाई की। उन्होंने नौ मैच खेले और 234 की दमदार स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतकों की मदद से 330 रन बनाए। उनका साथ देने के लिए मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डु प्लेसिस आ सकते हैं। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रतिनिधित्व करने वाला ये खिलाड़ी पावरप्ले में ताबड़तोड़ रन बनाने में सक्षम है। साल 2023 में उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट को फाफ डु पलेसिस से तूफ़ानी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं दारोमदार
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल आ सकते हैं। आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर वह रिटेन्शन लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाने में कामयाब रहे थे। 18 आईपीएल मैच में उनके बल्ले से 360 रन निकले हैं। चौथे नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल का उतरना लगभग तय माना जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वह भारतीय टी20 लीग में भी धमाल मचाना चाहेंगे। पांचवें नंबर पर ट्रिस्टन स्तबस अपना जलवा बिखेर सकते हैं। पिछले सीजन में वह डीसी के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक रहे थे। एलएसजी के साथ होने वाली भिड़ंत में टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। आशुतोष शर्मा और कप्तान अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका
अंत में नजर डाली जाए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी विभाग पर तो इसमें कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और टी नटराजन को शामिल किया जा सकता है। तीन पेसर और एक स्पिनर के कॉमबीनेशन के साथ डीसी लखनऊ सुपर जायंट्स पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। इनके अलावा अक्षर पटेल के कंधों पर भी स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपतिलस की संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, टी नटराजन
यह भी पढ़ें: सिर्फ 12 दिन में अर्श से फर्श पर आया गौतम गंभीर का चेला, आईपीएल में बुरी तरह से हुआ फेल
Tagged:
kl rahul DC vs LSG axar patel IPL 2025