IPL 2022: पहले मैच में ऐसी हो सकती है Delhi Capitals की प्लेइंग XI, मैच विनर खिलाड़ियों की है भरमार

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2022 Delhi Capitals

Delhi Capitals ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में मिले मौके को दोनों हाथों से कुबूल किया है। दो दिन चले इस मैगा ऑक्शन में फ्रैंचाइजी के पास दोबारा से अपनी टीम का गठन करने का अवसर था। पिछले 2 आईपीएल सीजन से प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाने वाली इस टीम में अब आईपीएल 2022 ऑक्शन के बाद कई धमाकेदार खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है।

Delhi Capitals ने इस मैगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जिसमें ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नोरखिया शामिल है। इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बद दिल्ली फ्रैंचाइजी ऑक्शन में 47.50 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। इस राशि में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दल में 20 खिलाड़ियों को और जोड़ लिया था। लिहाजा इस टीम का स्क्वाड अब 24 खिलाड़ियों का हो चुका है। आईए जानते है कि आईपीएल 2022 में अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।

1. डेविड वॉर्नर

David Warner

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को Delhi Capitals ने 6.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है। इस धाकड़ बल्लेबाज की 9 साल बाद दिल्ली की टीम में वापसी हो रही है। डेविड ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स(तब दिल्ली डेयर डेविल्स) से ही की थी। वॉर्नर पहले मैच से ही दिल्ली की टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए नजर आ सकते हैं। पावर प्ले में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करने वाले वॉर्नर आईपीएल के सबसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी है, उन्होंने आईपीएल के 150 मैचों में 5449 रन बनाए है।

2. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw increase Salary

दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बीते कई सालों से Delhi Capitals के लिए पारी की शुरुआत करते आ रहे हैं। आईपीएल 2022 के पहले मैच में भी दिल्ली टीम शॉ के साथ ही बल्लेबाजी का आगाज करना चाहेगी। पृथ्वी ने अबतक 53 आईपीएल मैचों में 146 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 1305 रन बनाए हैं। जिसमें 10 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल है। वॉर्नर के साथ मिलकर पृथ्वी शॉ विरोधी टीम के गेंदबाजों पर काल बन कर टूट पड़ सकते हैं।

3. मंदीप सिंह

publive-image

मंदीप सिंह लंबे समय से आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। Delhi Capitals ने मंदीप को मैगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में अपना हिस्सा बनाया है। इससे पहले मंदीप पंजाब और बैंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आक्रमक बल्लेबाजी के अलावा मिडल ओवर में पारी को चलाने की क्षमता रखते हैं। मंदीप अबतक आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उनके अनुभव के मद्देनजर दिल्ली की टीम पहले मैच में नंबर 3 के बल्लेबाज के तौर पर मंदीप को जरूर खिलाएगी।

4. ऋषभ पंत

Rishabh pant-Ipl

Delhi Capitals के लिए नंबर 4 का बल्लेबाज ऋषभ पंत ही होंगे, इसमें कोई शक नहीं है। क्योंकि ऋषभ इस टीम के कप्तान हैं और विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हैं। आईपीएल 2021 में दिल्ली की टीम ऋषभ की कप्तानी में ही प्लेऑफ तक पहुंची थी। इसके चलते ही दिल्ली ने एक बार फिर ऋषभ के हाथों में टीम की कमान सौंप दी है। इस बल्लेबाज की खासियत है कि ये मैच के किसी भी मोड़ से अपनी टीम को जीत दिलाने का रास्ता खोज ही लेता है। चाहे बल्लेबाजी हो या कप्तानी अबतक ऋषभ ने हर चैलेंज का बखूबी सामना किया है। इसीलिए दिल्ली ने इस खिलाड़ी को 16 करोड़ की राशि देकर रिटेन किया था।

5. मिचेल मार्श

Mitchell-Marsh

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने इन दिनों अपनी बल्लेबाजी से टी-20 क्रिकेट में तहलका मचा रखा है। विश्वकप 2021 के फाइनल में मार्श ने ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस खिलाड़ी को आईपीएल खेलने का भी अच्छा अनुभव है।

मार्श ने 21 आईपीएल मैचों में अपनी गेंदबाजी से 20 विकेट हासिल करने के साथ ही 225 रन बनाए हैं। हालांकि कुछ सालों से मार्श आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन उनके हालिया फॉर्म के चलते दिल्ली की टीम उनको बेंच पर बिठाने की गलती कतई नहीं करेगी। मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ बेसप्राइस के साथ आए मिचेल मार्श को Delhi Capitals ने 6.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।

6. अक्षर पटेल

publive-image

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ऑल राउंडर अक्षर पटेल Delhi Capitals के अनोखे हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक है। मौजूदा समय में अक्षर भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज ऑल राउंडर है। इसीलिए दिल्ली ने उन्हे 9 करोड़ में रिटेन किया था। एक विकेट टेकर गेंदबाज होने के साथ ही अक्षर अंत के ओवर में बल्लेबाजी करते हुए लंबे छक्के लगाने की क्षमता भी रखते हैं। पटेल ने अपने आईपीएल करियर में अबतक 109 मैचों में 95 विकेट लेने के साथ ही 953 रन भी बनाए हैं। अक्षर के टीम में होने से प्लेइंग एलेवन का संतुलन बेहतर हो जता है।

7. शार्दूल ठाकुर

publive-image

लॉर्ड शार्दूल ठाकुर का प्लेइंग XI में शामिल होना अनिवार्य है। गेंद और बल्ले से ये खिलाड़ी कब कौन स चमत्कार कर दे कोई नहीं कह सकता। इसीलिए इस खिलाड़ी को लॉर्ड के नाम से जाना जाता है। इससे पहले शार्दूल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन अब Delhi Capitals ने 10.75 करोड़ की मोटी रकम देकर ठाकुर को अपने साथ जोड़ लिया है। शार्दूल बड़ी से बड़ी साझेदारी तोड़ने में माहिर है और मिडल ओवर में इन्हें विकेट चटकाना बखूबी आता है। इस खिलाड़ी ने अबतक 61 आईपीएल मैचों में 67 विकेट हासिल किए हैं।

8. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने दिलचस्पी दिखाई थी। 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ आने वाले इस गेंदबाज को 2 करोड़ रुपये मेंDelhi Capitals फ्रेंचाईजी ने अपने साथ जोड़ लिया था। कुलदीप लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत के सबसे घातक स्पिन गेंदबाज है और उन्होंने हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी। अगर बात की जाए कुलदीप के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अबतक अबतक 45 मैचों में 40 विकेट हासिल किए हैं।

9. चेतन साकरिया

Chetan Sakariya

इस भारतीय युवा गेंदबाज ने पिछले साल ही आईपीएल में अपना डैब्यू किया था। राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी का हिस्सा होते हुए चेतन ने आईपीएल 2021 में 14 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद इस गेंदबाज की चर्चा हर जगह होने लगी है। बाएं हाथ के गेंदबाज होने के कारण चेतन की गेंद दायें हाथ के बल्लेबाज के लिए परेशानी का कारण बनती है। इसीलिए Delhi Capitals ने चेतन को आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में 4.50 करोड़ में अपने दल का हिस्सा बनाया है। आईपीएल 2022 के पहले मैच में चेतन जरूर तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा रहेंगे।

10. लुंगी एंगीडी

Lungi Ngidi

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी पहले मैच में Delhi Capitalsकी प्लेइंग XI में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। एंगीडी लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को परेशानी में डालने का काम करते हैं। एंगीडी को दिल्ली फ्रैंचाइजी ने 50 लाख रुपये के बेसप्राइस पर खरीदा था। आईपीएल में इस गेंदबाज के प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने कुल 14 मुकाबले खेले हैं और 8.29 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 25 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 17.29 का रहा है।

11. एनरिक नॉर्टजे

publive-image

दायें हाथ के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे मौजूदा समय में विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल 2020 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस गेंदबाज ने अपनी गति से सबको हैरान कर दिया था। हर मैच में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला ये गेंदबाज मैच के हर मौके पर विकेट निकाल सकता है।

पिछले 2 सालों से Delhi Capitals प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो रही है तो इसमें नॉर्टजे की बेहद अहम भूमिका है। उन्होंने आईपीएल के 24 मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैं। इसके चलते ही दिल्ली फ्रैंचाइजी ने इस खिलाड़ी को 6.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

Prithvi Shaw david warner rishabh pant IPL 2022 Delhi Capitals IPL 2022 Auction ipl 2022 mega auction