आईपीएल 2021 का फर्स्ट हाफ भारत में खेला गया था। जिसमें श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में Delhi Capitals की कप्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी गई थी। मगर फिर कोविड मामलों के मिलने के चलते लीग को स्थगित कर दिया गया। अब 19 सितंबर से शुरु होने वाले यूएई लेग में फ्रेंचाइजी की कप्तानी कौन करेगा, इसपर काफी वक्त से चर्चा चल रही थी और अब आखिरकार ये बात सामने आई है कि पंत टीम की कप्तानी इस सीजन में जारी रखेंगे।
ऋषभ पंत करेंगे टीम की कप्तानी
यूएई लेग का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 19 सितंबर से एक बार फिर आईपीएल 2021 का आयोजन होगा और सभी टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी। इस बीच काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में ये चर्चा चल रही थी कि Delhi Capitals की कप्तानी फिट हो चुके श्रेयस अय्यर करेंगे या ऋषभ पंत?
तो अब जवाब सबके सामने आ चुका है। रिपोर्ट्स के हवाले से इस बात का ऐलान कर दिया है कि बचे हुए मुकाबलों में टीम की कमान युवा कप्तान ऋषभ पंत ही संभालेंगे। दरअसल, पंत ने बेहतरीन कप्तानी का परिचय दिया था और टीम ने उनकी कप्तानी में 8 में से 6 मैच जीते और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर-1 पर रही। ऐसे में पंत को कप्तानी से हटाना सही नहीं होता, शायद इसीलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बरकरार रखने का फैसला किया।
श्रेयस अय्यर हो गए हैं फिट
Delhi Capitals के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई एकदिवसीय सीरीज के पहले ही मैच में कंधे में चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। वह इंग्लैंड सीरीज और फिर आईपीएल 2021 से भी रूल्ड आउट हो गए थे। हालांकि लीग कोविड के चलते भारत में पूरी नहीं हो सकी और अब उसके बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे। जिसमें हिस्सा लेने के लिए अय्यर पूरी तरह से तैयार हैं। वह फ्रेंचाइजी के साथ यूएई पहुंच भी चुके हैं।
वहीं टीम के कप्तान ऋषभ पंत इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं और 15 सितंबर को सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ वह यूएई के लिए उड़ान भरेंगे। हालांकि अब सभी को कप्तानी के फैसले पर Delhi Capitals फ्रेंचाइजी के आधिकारिक बयान के आने का इंतजार है।