IPL 2025: बीच सीजन इस टीम के खिलाड़ियों ने शुरू किया धोखा देना, अब टॉप-2 तो छोड़िए प्लेऑफ़ के भी पड़ गए लाले

Published - 06 May 2025, 08:04 PM

delhi capitals ,  ipl 2025 , Punjab Kings

IPL 2025 : आईपीएल 2025 अब अपने रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ दिलचस्प हो गई है। कुल 3 टीमें इस दौड़ से बाहर हो गईं। वहीं, बाकी 7 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आरसीबी और पीबीकेएस ऐसी टीमें हैं, जो सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं। क्योंकि दोनों के अंक 14 से अधिक हैं। इनके अलावा एक टीम ऐसी भी थी, जिससे शुरू से ही उम्मीद थी। यह शीर्ष 2 में जगह बना लेगा। लेकिन हालिया प्रदर्शन के बाद शीर्ष 2 एक दूर की बात है। अगर वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो यह बड़ी बात है। आइये जानते हैं कौन हैं ये दो टीमें।

IPL 2025 इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना होगा मुश्किल

IPL 2025 Delhi Capitals Team Got Cheated By RCB The Situation Got Worse Even Before Entering The Playoffs 1

मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 का आगाज बेहद शानदार तरीके से किया था। उन्होंने एक बेहद करीबी मुकाबले में जीत हासिल की थी, जिसे देखकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह टीम इस बार कुछ कमाल कर सकती है। उम्मीद तो यही थी कि दिल्ली न सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाएगी बल्कि टूर्नामेंट का समापन भी टॉप 2 में रहकर करेगी। लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली को लेकर बहुत पहले ही भविष्यवाणी कर दी गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह टीम बहुत खराब प्रदर्शन कर रही है।

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हालिया प्रदर्शन खराब

अगर आईपीएल 2025 में अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदगी की बात करें तो वह 11 मैच खेलकर 6 जीत के बाद 13 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। इस दौरान उन्होंने 4 मैच हारे हैं। वहीं, एक मैच बारिश के कारण धुल गया। हैरानी की बात यह है कि हाल ही में उन्हें 4 हार मिली हैं, जबकि इस टीम ने शुरुआत बहुत शानदार तरीके से की थी। यह टीम बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर चीज में कुशल दिख रही थी। लेकिन टूर्नामेंट के अंत तक यह टीम ख़राब प्रदर्शन कर रही है। यही कारण है कि उसका प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है।

IPL 2025 दिल्ली कैपिटल्स के लिए टॉप 4 में जगह बनाना मुश्किल होगा

आपको बता दें कि आरसीबी के 16 अंक हैं और वह टॉप 2 में है। पंजाब किंग्स के भी 15 अंक हैं और दोनों के 3-3 मैच बचे हैं। अगर वे 2 मैच भी जीत जाएं। इसके बाद प्लेऑफ के लिए शीर्ष 2 में उनकी जगह तय होगी। क्योंकि तब दोनों का स्कोर 20 या 19 अंक तक पहुंच जाएगा। वहीं, शेष 2 स्थानों के लिए गुजरात और मुंबई अपनी जगह बना सकते हैं। क्योंकि दोनों के खाते में 14-14 अंक हैं।

इसके अलावा, मुंबई के पास 3 और गुजरात के पास 4 मैच बचे हैं, जिन्हें जीतकर वे 16 या उससे अधिक अंक तक पहुंच सकते हैं। दूसरी ओर, दिल्ली की हालिया फॉर्म को देखते हुए उसकी जीत की संभावना कम नजर आती है। यही कारण है कि टीम आईपीएल 2025 में शीर्ष 2 प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी।


ये भी पढिए :19 साल की उम्र में जब पहली बार सचिन तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे जसप्रीत बुमराह, तो क्या-क्या देखना पड़ा, किया बड़ा खुलासा

Tagged:

Delhi Capitals PUNJAB KINGS IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.