''हम मैच जीत सकते थे लेकिन''... KKR के खिलाफ जीतते हुए कैसे हार गई दिल्ली, अक्षर पटेल ने मैच के बाद खोली पोल

Published - 29 Apr 2025, 06:58 PM

''हम मैच जीत सकते थे लेकिन''... केकेआर से मिली हार के बाद अक्षर पटेल ने चोड़ी चुप्पी, पोस्ट मैच में...
''हम मैच जीत सकते थे लेकिन''... केकेआर से मिली हार के बाद अक्षर पटेल ने चोड़ी चुप्पी, पोस्ट मैच में बताया कहां हो गई चूक Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया. डीसी के बल्लेबाज 205 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेशर में आ गए. जिसकी वजह से अंत में दिल्ली टीम मैच को अंदाम तक नहीं पहुंचा सकी. अंत में बल्लेबाजों ने संयम दिखाया होता तो इस मैच का नतीजा दिल्ली के भी पक्ष में जा सकता था. वहीं इस करीबी मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल(Axar Patel) खुश नहीं आए. उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान अपनी निराशा व्यक्त की और बताया कि दिल्ली के से कहां कमी रह गई.

केकेआर से मिली हार पर Axar Patel ने बताया कहां हुई चूक

केकेआर से मिली हार पर Axar Patel ने बताया कहां हुई चूक
केकेआर से मिली हार पर Axar Patel ने बताया कहां हुई चूक Photograph: ( Google Image )

दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती 10 ओवर्स में कोलकाता के बल्लेबाजों के पकड़ रखा था. लेकिन, उसके बाद से ढील छोड़ दी और अंत में केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 200 से ज्यादा रन लगा दिए. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल(Axar Patel) 15-20 रन से ज्यादा रन खर्च किए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पिच पर समय नहीं बिताया. जिसकी वजह से हार का मुंह देखना पड़ा. पोस्ट मैच के दौरान अक्षर ने कहा,

''हमें पावरप्ले में 15-20 रन से ज्यादा रन खर्च करने का मौका मिलेगा. चेज़ के दौरान कैलाकोलाइन दोष हो गया और दो तीन सॉफ़्ट डिसमिसल हमें भारी पड़ गए. हालाँकि हमने मिडिल ओवर में कोलकाता को रोक दिया. बल्लेबाजों में हम बहुत अच्छे बैंचलिस्ट की, हम सिर्फ 12 रन से हारे हैं. हम क्लोज मुक़ाबले हारे हैं इसलिए यह चिंता की बात नहीं है.

विप्रज ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, अगर आशुतोष थोड़ी देर रहते तो पहले मैच की याद आती. जब भी मैंने गोली मारी तो हाथ में दर्द हो रहा था, हालांकि तीन चार दिन का ब्रेक है और मुझे उम्मीद है कि सनराइजर्स अभी भी हैदराबाद के खराब मुकाबले से पहले मैं फिट हो गया.''

अक्षर पटले और फॉफ डुप्लेसिस की मेहनत गई बेकरा

केकेआर की टीम ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा था. पहला विकेट 4 रन के स्कोर पर गिरा. करूण नायर भी टीम के 43 रनों पर चलते बने. पॉवरप्ले में दिल्ली की टीम पिछड़ गई. जिसकी वजह से नीचले क्रम के बल्लेबाजों पर प्रेशर आया और तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. केएल राहुल भी 7 रन पर रन आउट हो गए.ट्रिस्टन स्टब्स ने 1 रन बनाया. हालांकि फाफ डुप्लेसिस ने 62 और अक्षर पटेल ने 43 रन बनाए. मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. जिसकी वजह से दिल्ली 190 रन बना सकी और केकेआर ने 14 रनों से बाजी मार ली

यह भी पढ़े: ऑरेंज कैप में साई सुदर्शन आगे, पर्पल कैप की रेस में मिचेल स्टार्क ने मारी एंट्री, देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट

Tagged:

axar patel DC vs KKR IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM