फाइनल में लगातार दिल्ली कैपिटल्स की हार, दिल्ली रह गई खाली हाथ, कप्तान मेग लैनिंग ने बताया हार की हैट्रिक का कारण

Published - 16 Mar 2025, 08:26 AM

Meg Lanning dc

Meg Lanning: विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा खिताब मुंबई टीम ने अपने नाम कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट के अब तक के हर सीजन में फाइनल में पहुंची है, लेकिन फिर भी टीम को एक भी खिताब नहीं मिला है। तीनों सीजन में दिल्ली को हार का ही मुंह देखना पड़ा है। मुंबई ने जहां दूसरा खिताब हासिल कर लिया, तो दिल्ली ने तीन मौके गवा दिए हैं। इसका क्या कारण रहा है कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने बताया। हार का दर्द कप्तान के चेहरे पर साफ तौर पर देखने को मिला।

कप्तान मेग लैनिंग ने बताया क्यों तीनों सीजन में मिली हार

Meg Lanning

मुंबई इंडियंस के हाथों 8 रनों से मिली हार के बाद दिल्ली के डगआउट में निराशा देखने को मिली। टीम का ये तीसरा फाइनल था। तीनों सीजन धाकड़ टीम की तरह दिल्ली ने फाइनल तक का सफर किया, लेकिन फिर भी टीम को खिताब हासिल नहीं हुआ। जिसपर दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने निराशा जाहिर की और इसे दुर्भाग्य बताया। कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि

"हमने एक और अच्छा सीजन बिताया, लेकिन दुर्भाग्य से हम आज रात फिर से जीत हासिल नहीं कर पाए। मुंबई को पूरा श्रेय, बधाई - आपने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और पूरी तरह से अपनी जीत के हकदार हैं, इसलिए शाबासी। हमारे लिए निराशाजनक रहा, हम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मुझे लगा कि 150 रन का पीछा करना हमारे लिए काफी अच्छा लक्ष्य था, कुछ ओवरों के लिए एक और साझेदारी हमें मौका दे सकती थी, लेकिन हमें अपने ग्रुप पर गर्व है। हमने अच्छा सीजन खेला, कुछ बेहतरीन पल बिताए, लेकिन हां हम सभी काफी निराश हैं।"

'दुर्भाग्य से हम गलत पक्ष में रहे'

दिल्ली की कप्तान कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने आगे कहा कि हम दुर्भाग्य से गलत पक्ष में रहे। लेकिन ये खेल का हिस्सा है। उन्होंने हार पर बात करते हुए कहा कि

"मुझे यकीन नहीं है, कुछ लोग कहते हैं कि मुंबई की टीम थक गई होगी, आप इन दिनों जीत नहीं सकते। मुझे नहीं लगता कि ऐसा करने का कोई सही या गलत तरीका है, यह रात को अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में है और मुंबई ने आज रात हमसे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए, जो निराशाजनक है, लेकिन यही क्रिकेट है। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, हम यहां पर पूरी तैयारी के साथ आए थे, ताकि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। यह हमारे लिए नहीं हुआ। हर बार यह अलग रहा है। हम बेहद निराश हैं, हमें लगता है कि हमने खुद को जीतने के लिए अच्छी स्थिति में रखा था, लेकिन यही खेल है, आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं और दुर्भाग्य से हम गलत पक्ष में रहे।"

तीनों सीजन के फाइनल में मिली हार

दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट के पहले खिताब की प्रबल दावेदार थी। लेकिन फाइनल में मुंबई ने 7 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, फिर दूसरे सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर को 8 विकेट से फाइनल में जीत मिली और दिल्ली को दूसरी हार मिली। इस बार एक बार फिर से फाइनल में मुंबई और दिल्ली आमने-सामने थीं। इस बार भी मुंबई ने बाजी मार ली। साथ ही अपना दूसरा खिताब भी जीत लिया। जिसपर कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने अफसोस जाहिर किया।

ये भी पढ़ें- 3 वनडे खेलने आ रही है दक्षिण अफ्रीका, बिना रोहित-विराट के तैयार हुई टीम इंडिया, 3 सुपरस्टार की वापसी तय!

Tagged:

Meg Lanning Women's Premier League Delhi Capitals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.