दिल्ली कैपिटल्स यूएई के लिए होने वाली है रवाना, सामने आई डेट, कप्तानी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Delhi Capitals-UAE

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत होने में अभी थोड़ा वक्त बाकी है. लेकिन, उससे पहले ही तैयारियां काफी तेजी से हो रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को लेकर इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल दूसरे चरण के लिए फ्रेंचाजियां यूएई जाने के लिए उड़ान भर रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इसकी शुरूआत भी कर दी है. सीएसके टीम के लगभग खिलाड़ी यहां पहुंच भी चुके हैं.

फ्रेंचाइजी के सभी खिलाड़यों की टेस्ट रिपोर्ट आ चुकी है नेगेटिव

Delhi Capitals

हाल ही में यह खबर आई है कि, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के घरेलू खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ शनिवार को यूएई के लिए रवाना हो रहे हैं. इसके लिए फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इसी हफ्ते की शुरूआत में ही राजधानी में इकट्टठे हुए थे. यहां पर पहले खिलाड़यों का कोविड-19 टेस्ट किया गया है. सभी खिलाड़ियों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जो देश को छोड़कर यूएई जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

आईपीएल के पहले चरण की शुरूआत इसी साल अप्रैल में सफलतापूर्वक शुरू हुई थी. इस सीजन के 29 मैच बिना किसी रूकावट के संपन्न हो चुके थे. लेकिन, अचानक से बायो बबल में एंट्री में कोरोना वायरस की एंट्री के बाद हड़कंप मच गया था. जिसके कारण इस सीजन को बीच में ही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालांकि इस सीजन के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से हो रही है.

शनिवार को यूएई के लिए होंगे खिलाड़ी रवाना

publive-image

घरेलू खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के अधिकारी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए शनिवार तड़के यूएई के लिए रवाना होंगे. फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से इस बारे में बात करते हुए कहा कि,

"शनिवार सुबह घरेलू खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ यूएई के लिए टीम रवाना होगी. घरेलू खिलाड़ी पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में क्वारंटाइन में हैं और बाद में उन्हें एक सप्ताह के लिए यूएई में क्वारंटाइन किया जाएगा".

publive-image

इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि, "इंटरनेशनल खिलाड़ी अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद यूएई पहुंचेंगे. श्रेयस अय्यर पहले से ही यूएई में मौजूद हैं". इससे पहले आईपीएल की दो सबसे सफल टीमे सीएसके और मुंबई इंडियंस इसी हफ्ते की शुरूआत में यूएई पहुंच चुकी हैं. फिलहाल दिल्ली कैपिलटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे या फिर श्रेयस अय्यर, इसे लेकर अभी तक मैनेजमेंट ने कोई फैसला नहीं किया है.

मुंबई इंडियंस ऋषभ पंत सीएसके श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021