आईपीएल 2021 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। सभी फ्रेंचाइजियां आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच पिछले साल की उपविजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आगामी सीजन के लिए अपनी नई जर्सी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। फ्रेंचाइजी की नई जर्सी के रंग में थोड़ा बदलाव है, इसमें ब्लू कलर का थोड़ा तड़का लगाया है।
Delhi Capitals की नई जर्सी का फर्स्ट लुक
That's it. That's the caption 😉
Read more 👉🏻 https://t.co/VuEr4zi3p6#YehHaiNayiDilli #IPL2021 pic.twitter.com/nG5PyvIjOF
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 19, 2021
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने नई जर्सी लॉन्च की है। इस जर्सी के लॉन्च का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Delhi Capitals के सह-मालिक JSW-GMR ने नई जर्सी के रंग में थोड़ा बदलाव किया है। नई जर्सी में ब्लू रंग का तड़का लगाया गया है। ताकि, इसके जरिए टीम के फैंस फर्स्ट के हित को साधा जा सके।
दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने जर्सी लांच के समय टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से विडियो कालिंग पर बात भी की। जिसमें उन्होंने कहा, "मैं आप लोगों से काफी जल रहा हूं क्योंकि ये नई जर्सी सबसे पहले आप सभी को पहनने को मिली। जिसे धारण करने के लिए मैं काफी बेताबी भी हूं।"
जर्सी के रंगों का क्या मतलब है?
जर्सी में मौजूद रंगों का अलग-अलग महत्व है। फ्रेंचाइजी ने जर्सी को लॉन्च करते हुए बताया कि इसमें ब्लू रंग हमारी स्थिरता और आत्मविश्वास का प्रतीक है। लाल रंग हमारी एनर्जी, महत्वकांक्षा और आक्रामकता को दिखाता है। ब्लू कलर की गहरी छाप है। इसके अलावा जर्सी पर टाइगर जैसी धारियां हैं, जो इसे लुक में और भी बेहतर बनाती हैं।
बता दें, आईपीएल 2021 में Delhi Capitals की टीम अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 10 अप्रैल को खेलेगी। दिल्ली के ग्रुप स्टेज पर शुरुआती 3 मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के बाद 2 मुकाबले चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। उसके बाद अगले 4 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी और फिर बाकी के 5 मैच कोलकाता में खेलेगी।
आईपीएल 2021 के लिए कुछ ऐसा है दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड
रिटेन खिलाड़ी: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स।
ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: स्टीव स्मिथ (2.2 करोड़ रुपये), उमेश यादव (1 करोड़ रुपये), रिपाल पटेल (20 लाख रुपये), विष्णु विनोद (20 लाख रुपये), लुकमान मेरीवाला (20 लाख रुपये), एम सिद्धार्थ (20 लाख रुपये), टॉम कुरेन (5.25 करोड़ रुपये), सैम बिलिंग्स (2 करोड़ रुपये)।