/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/18/7UsEODINder0BoV9tjOg.png)
आईपीएल (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को खरीदने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) उन्हें कप्तान बनाने वाली थी। लेकिन अब लगता है कि फ्रैंचाइजी इस फैसले को लेकर कन्फ्यूजन में है। आईपीएल का शेडूयल जारी हो चुका है, लेकिन टीम के कप्तान के नाम को लेकर अभी तक सस्पेंस जारी था। इसके पीछे वजह ये थी कि दिल्ली के पास कप्तानी के कई विकल्प थे, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ही अक्षर पटेल और फाफ डु प्लेसिस भी हैं। लेकिन क्या केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे, या फिर अक्षर पटेल को टीम लीड करने का मौका मिलेगा। इसी से जुड़ी एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है....?
केएल राहुल बनेंगे कप्तान!
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए केएल राहुल कप्तानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। केएल राहुल के पास आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है। वो लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के लिए लंबे समय तक इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं। कई बार प्रेशर सिचुएशन मुकाबले में केएल ने टीम को संभाला है और मौजूदा समय में वो फॉर्म में भी वापस लौट चुके हैं। इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में भी ऐसे दावे किये जा रहे हैं कि केएल को इस जिम्मेदारी को फ्रेंचाइजी सौंप सकती है, क्योंकि टीम की कमान की भूमिका बखूबी तरीके से निभा सकते हैं।
केएल ने आईपीएल में कुल 64 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनका रिकार्ड 50-50 रहा है। केएल को कप्तान के तौर पर 31 मैचों में जीत और 31 मैचों में हार मिली है। वहीं, उनके पास 132 मैचों का अनुभव है। जिसमें उन्होंने 4683 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 4 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी है। केएल राहुल के अनुभव को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।
🚨 NEW DC CAPTAIN 🚨
— Jonhs.🧢 (@CricLazyJonhs) February 17, 2025
- KL RAHUL TO LEAD DC IN IPL 2025. [ESPN] pic.twitter.com/YegCWAwJZS
अक्षर पटेल कर सकते हैं कप्तानी
कई रिपोर्ट्स का दावा है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अक्षर पटेल को कैप्टन बनाने का प्लान कर रही है। अक्षर पटेल फॉर्म में हैं और पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी बैटिंग परफॉर्मेंस से भी प्रभावित किया है। कप्तानी की बात करें, तो अक्षर पटेल, गुजरात के लिए डोमेस्टिक लेवल पर कप्तानी की अच्छा अनुभव रखते हैं। उन्होंने गुजरात के लिए कुल 16 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें 10 मैचों में जीत और 6 में हार मिली है। वहीं, अगर आईपीएल की बात करें, तो वो दिल्ली के लिए ही एक मैच में कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन उन्हें हार मिली थी।
दरअसल, आईपीएल 2024 में जब ऋषभ पंत को तीन बार स्लो ओवर-रेट की वजह से आरसीबी के खिलाफ मैच से सस्पेंड किया गया था। तब पंत की जगह अक्षर पटेल ने दिल्ली की कप्तानी की थी। लेकिन उस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। वो दिल्ली द्वारा रिटेन हुए सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। जिसे भी एक वजह माना जा रहा है कि फ्रैंचाइजी (Delhi Capitals) उनपर कप्तानी के लिए भी भरोसा जता सकती है। अक्षर ने आईपीएल में 150 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1653 रन बनाएं हैं और 123 विकेट लिए हैं।
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम:
केएल राहुल, हैरी ब्रूक, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, दुशमंथा चमीरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम।