आईपीएल 2022 के लिए ऑन पेपर सबसे बढ़िया स्क्वाड इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का लग रहा है. दिल्ली (Delhi Capitals) ने ऑक्शन के दौरान बहुत ही सूझबूझ के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी, और बड़े-बड़े खिलाड़ियों को अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ा था. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने अपने पूर्व धाकड़ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को भी इस बार ऑक्शन के दौरान खरीद लिया. लेकिन टीम और उनके फैंस के लिए इस समय सबसे बुरी खबर सामने आ रही है कि डेविड वॉर्नर आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
Delhi Capitals को लगा बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलिया टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे, जो टीम को काफी भारी पड़ सकता है. क्योंकि दिल्ली ने इन पर ऑक्शन के दौरान बहुत बड़ा दांव खेला था. इनका आईपीएल 2022 में दिल्ली के लिए हर एक मैच खेलना तय था. ऐसे में अब दिल्ली के लिए शुरुआती कुछ मुकाबलों में पृथ्वी शॉ के साथ पारी का आगाज़ कौन करेगा, यह टीम के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात है.
हालांकि दिल्ली (Delhi Capitals) के पास स्क्वाड में कुछ ऐसे क्वालिटी भारतीय बल्लेबाज़ भी है जो वॉर्नर की जगह बखूबी ले सकते हैं. वॉर्नर की गैरमौजूदगी में हमें पृथ्वी शॉ के साथ दिल्ली कैपिटल्स की पारी की शुरआत मनदीप सिंह या अंडर 19 वर्ल्डकप विनिंग कैप्टन यश ढुल भी करते हुए नज़र आ सकते हैं.
इस वजह से शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे वॉर्नर
जैसा कि इस बात से सब वाकिफ हैं कि पिछले शुक्रवार यानी 4 मार्च को दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ शेन वॉर्न का देहांत हो गया. जिससे अब तक क्रिकेट जगत उबर नहीं पाया है. वॉर्न को 30 मार्च को मेलबर्न में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. जिसमें वॉर्नर भाग लेंगे. हालांकि वॉर्नर अभी पाकिस्तान में हैं, और 3 मैचों की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ भी खेल रहे हैं. 25 मार्च को लाहौर में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद वॉर्नर वापस ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे.
वहीं दूसरी ओर 26 मार्च से ही आईपीएल का आगाज़ हो जाएगा. ऐसे में 30 मार्च को वॉर्न की अंतिम विदाई के बाद क्रिकेट ऑट्रेलिया के निर्देशों के अनुसार, डेविड वॉर्नर को 5 अप्रैल तक मेलबर्न में ही रहना होगा. हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वॉर्नर 6 अप्रैल को मुंबई में लैंड कर जाएंगे, जिसके बाद बीसीसीआई के कोविड प्रोटोकॉल्स के मुताबिक, उन्हें 5 दिन क्वारेंटीन में रहना होगा. क्योंकि वो एक पब्लिक गैदरिंग का हिस्सा बनकर आएंगे.
शेन वॉर्न की अंतिम विदाई को लेकर बोले वॉर्नर
शेन वॉर्न के निधन को लेकर इस वक्त हर कोई दंग रह गया है. वे क्रिकेट की बड़ी हस्ती में से एक थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर ने उनकी अंतिम विदाई को लेकर बोला कि,
"मैं शेन वॉर्न की अंतिम विदाई से जुड़े कार्यक्रम में मौजूद रहूंगा. इसमें कोई शक नहीं है. मैं पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में होने वाले तीसरे टेस्ट के बाद घर लौटूंगा.मैं वॉर्न को खेलते देख बड़ा हुआ हूं. वो मेरे आइडियल रहे हैं. मैं हर हाल में उनकी अंतिम यात्रा का हिस्सा बनूंगा. एक बच्चे के रूप में, मैंने दीवार पर उनका पोस्टर लगा रखा था. मैं शेन की तरह बनना चाहता था. यह निश्चित रूप से सभी के लिए बेहद भावनात्मक होने वाला है. बहुत सारे लोग उनका सम्मान करेंगे.”
इसके अलावा वॉर्नर की आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इनको मेगा नीलामी 2022 के दौरान 6.25 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. वॉर्नर पहले भी दिल्ली के लिए खेल चुके हैं.